Oral Sex के दौरान Hygiene का कैसे रखें ध्यान

ओरल सेक्स एक तरह की सेक्सुअल एक्टिविटी है लेकिन यह आज भी टैबू है। आज हम जानेंगे कि कैसे आप ओरल सेक्स के दौरान हाइजीन को मैंटेन कर सकते हैं-

Use Condoms

ओरल सेक्स के दौरान आपको कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन से बच सके।

Oral Hygiene

मुंह की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है ताकि बैक्टीरिया का खतरा कम हो सके। इसलिए आपको रोजाना ब्रश करना चाहिए और माउथवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।

Clean Genitals

ओरल सेक्स से पहले पार्टनर को जेनिटल अच्छी तरीके से साफ करने चाहिए ताकि कोई भी इन्फेक्शन का खतरा न रहे।

Tested For STI

ओरल सेक्स के दौरान सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का खतरा रहता है। इसलिए आपको इसकी जांच जरुर करवा लेनी चाहिए।

Avoid During Menstruation

ओरल सेक्स को पीरियड्स के दिनों में अवॉइड करना चाहिए क्योंकि मेंस्ट्रूअल ब्लड से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

Don't Eat Before Sex

ओरल सेक्स के पहले आपको ऐसा कुछ नहीं खाना चाहिए जिसकी बदबू मुंह में बनी रहे।

Avoid During Inflamed Piercing

अगर इंफ्लेम्ड पियर्सिंग है तो आपको ओरल सेक्स को नहीं करना चाहिए।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।