Tips For Sexual Wellness: सेक्सुअल वेलनेस के लिए ये चीजें जरूरी

किसी भी यौन रिश्ते में सेक्सुअल वैलनेस का होना बहुत जरूरी है। इसका मतलब है कि जो भी आपका शारीरिक तौर पर रिश्ता है वह मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर बिल्कुल स्वस्थ है। (Image Credit: Pinterest)

जानकारी होना बहुत जरूरी

यौन वैलनेस के लिए पार्टनर्स को सेक्स एजुकेशन होना बहुत जरूरी है। आप वजाइनल, ओरल और एनल सेक्स कर रहे हैं आपको इसके बारे में बेसिक एनाटॉमी पता हो। इसके साथ इनमें कौन-कौन से रिस्क मौजूद है इसके बारे में भी पता होना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

कंसेंट

यौन वैलनेस के लिए दोनों पार्टनर्स के बीच कंसेंट का होना भी बहुत जरूरी है कंसेंट एक बेसिक टर्म है जब आप कोई भी शारीरिक रिश्ते में आते हैं इसको बिल्कुल भी नजरअंदाज मत करें और इसमें ना का मतलब नहीं ही होता है(Image Credit: Pinterest)

बातचीत

किसी भी रिश्ते को आप गहरा और ताकतवर बनाने के लिए बातचीत का होना बहुत जरूरी है। इससे आप उनके बारे में बेहतरीन जानेंगे। इसके साथ उन्हें क्या पसंद है या क्या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ले। (Image Credit: Pinterest)

स्ट्रेस

स्ट्रेस आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। इससे आपकी सेक्स ड्राइव भी लो हो सकती और आपके शारीरिक रिश्तों में खटास आ सकती हो। इसलिए मेडिटेशन और एक्सरसाइज जरूर करें।(Image Credit: Pinterest)

डाइट

डाइट आपकी यौन वैलनेस के लिए बहुत जरूरी है। अपनी डाइट में सभी पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन मिनरल्स, ओमेगा 3, एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, फाइबर सभी को शामिल करें। इसके साथ आप जिंक को जरूर खाएं इससे आपकी सेक्स ड्राइव बेहतरीन होगी।(TOI)