Vaginal Care करते समय इन बातों का रखें ध्यान

वजाइना का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए हमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके। चलिए जानते हैं वजाइनल केयर से जुड़ी कुछ बातें-

Self Cleaning

वजाइना को ज्यादा साफ-सफाई की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको हार्ष केमिकल्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सेल्फ क्लीनिंग है।

Mild Soap

वजाइना की हाइजीन मेंटेन करने के लिए आपको माइल्ड सोप का इस्तेमाल करना चाहिए और ऐसे प्रोडक्ट से बचना चाहिए जो scented हैं।

Cotton Underwear

वजाइना को नमी से बचने के लिए कॉटन अंडरवियर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हवा एंटर हो सके।

Front To Back

इंफेक्शन और बैक्टीरिया से बचने के लिए आपको वजाइना को आगे से पीछे साफ करना चाहिए।

Clean Sex

सेक्स के दौरान पीएच बैलेंस को मेंटेन करने के लिए और वजाइना के गुड बैक्टीरिया को प्रोटेक्ट करने के लिए spermicides से मुक्त कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Urination After Sex

यूटीआई इंफेक्शन से बचने के लिए आपको सेक्स के बाद यूरिनेट कर जरूर करना चाहिए ताकि बैक्टीरिया बाहर निकल जाए।

Menstrual Hygiene

अगर आप पीरियड्स के दौरान पैड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर चार से पांच घंटे बाद इसे जरूर बदलना चाहिए।

Regular Checkup

सबसे जरूरी है कि आप हेल्थ केयर प्रोवाइडर के पास चेकअप के लिए रेगुलर जाए।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।