Pubic Hairs रिमूव करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Pubic Hair रिमूव करना आपकी पर्सनल चॉइस है। अगर आप इन्हें रिमूव करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आईए उन्हें जानते हैं-

कम्फर्ट लेवल का ध्यान

Pubic Hair रिमूव करते समय आप अपने कंफर्ट लेवल का ध्यान जरूर रखें और इस बात को भी जाने कि आप इतनी क्यों रिमूव करवा रहे हैं।

साफ-सफाई

साफ सफाई को मेंटेन करना बहुत जरूरी है क्योंकि और यह आपका बहुत ही सेंसेटिव एरिया होता है और बैक्टीरिया का खतरा बना रहता है।

मेथड ध्यान से चुनें

Pubic Hair रिमूव करने के लिए बहुत सारे मेथड हैं। आप अपनी कंफर्ट और जरूरत के हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं।

इनग्रोन हेयर 

इनग्रोन हेयर  जेनिटल एरिया में दर्द का कारण बन सकते हैं इसलिए आपको Hairs को रिमूव करते समय सतर्कता बरतने की जरूरत है।

बर्न से बचें

अगर आप शार्प रेजर से बालों को रिमूव और शेव करने की कोशिश करते हैं तो इससे आप बर्न से बचें।

सेंसेटिवटी

जेनिटल एरिया की स्किन सेंसिटिव होती है। इसलिए आपको प्रॉपर तरीके से इन्हें रिमूव करना चाहिए क्योंकि इन्फेक्शन का खतरा रहता है।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।