जानें आंखों के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आजमाएं यह 5 बेहतरीन घरेलू नुस्खे

आंखों को बहुत देखभाल की जरूरत होती है। इनमें इन्फेक्शन जल्दी होता है। तो आइए जानें आंखों के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए 5 बेहतरीन घरेलू नुस्खे के बारे में। (Image Credit:Medical News Today)

गुलाब जल

गुलाब जल एक नेचुरल तरीका का इन्फेक्शन को दूर करने का। एक छोटे बर्तन में थोड़ा सा गुलाब जल लें और फिर आंखों को इससे साफ करें। यह आंखों के इन्फेक्शन को कम करता है। (Image Credit: Stylecraze)

आलू के स्लाइस

आलू के पत्ते को पतले स्लाइस में काटकर आंखों पर रखें। यह आंखों की सूजन और खुजली को कम करने में मदद करता है जिसके कारण इन्फेक्शन का खतरा कम होता है। (Image Credit: Times Now Navbharat)

तुलसी

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जो इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। तुलसी को उबालकर उसे छान लें फिर ठंडा होने दें। उसके बाद आंखों को उस पानी से धो लें। (Image Credit: Amazon.in)

सेब का सिरका

आप कप पानी लें और उसमें छोटी चम्मच सिरका को मिला लें। उसके बाद पानी में रूई की मदद से आंखों को साफ़ करें। सेब के सिरके मैलिक एसिड इंफेक्शन के गुण पाएं जाते हैं जो इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है। (Image Credit: ABP News)

धनिया

आप धनिया को गर्म पानी में उबाल लें पानी उबालने के बाद उसे छान कर ठंडा होने दें। वह पानी से आंखों को धोएं। यह एक नेचुरल प्रोसेस से इन्फेक्शन को दूर करने का। धनिया में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। (Image Credit:GreenDNA)

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit:OasisEye Specialist