अपनी भूख को मैनेज करने के लिए जानें ये टिप्स

काम के बीच में भूख का बार-बार लगना आपको तंग कर सकता है। इसका मतलब है कि आप भरपूर खाना और बैलेंस्ड डाइट नहीं खा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भूख को शांत कर सकते हैं?

Eat Protein

आपको अपनी डाइट में ज्यादा प्रोटीन शामिल करना चाहिए। इससे पेट भरा हुआ महसूस होगा

Healthy Fats

हेल्दी फैट्स को डाइट में शामिल करके आप अपनी भूख को कम कर सकते हैं जैसे एवोकाडो, नट या फिर चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं।

Hydration

आप अपनी बॉडी को डिहाइड्रेट मत होने दें। इसलिए आप खूब सारा पानी पिएं। कई बार हमें प्यास लगी होती है लेकिन हमें ऐसा लगता है कि जैसे हमें भूख लगी है।

Fruits

अपनी डाइट में लो कैलोरी प्लांट फूड्स शामिल करने से आपको जल्दी भरा हुआ महसूस होता है और ब्लड शुगर भी बैलेंस रहती है। इसलिए आपको फ्रेश फ्रूट्स जरूर खाने चाहिए।

Fiber

फाइबर भरपूर फूड खाने से खाना धीरे-धीरे पचता है और आपको ज्यादा देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। अगर आप फाइबर को प्रोटीन के साथ खाते हैं तो आपको ज्यादा फायदे मिल सकते हैं।

Sound Sleep

इस बिजी लाइफस्टाइल में 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करें। जब आप अपनी नींद पूरी नहीं करते तब भी आपको बार-बार भूख लगती है और फूड क्रेविंग्स भी होती है।

Stress Mangement

भूख को शांत करने के लिए स्ट्रेस को मैनेज करना बहुत जरूरी है। कई बार स्ट्रेस के कारण फूड क्रेविंग्स होती हैं इसलिए स्ट्रेस को कम मत करें।