Menstrual Migraine: पीरियड्स में माइग्रेन के दर्द से इन तरीकों से पाएं राहत

जब पीरियड से पहले सिर में दर्द होने लग जाए तो उसे मेंस्ट्रूअल माइग्रेन कहा जाता है। यह आपको बहुत परेशान कर सकता है। ऐसा हार्मोनल चेंजेज के कारण होता है। (Image Credit: Freepik)

Over-the-counter

पीरियड के दौरान माइग्रेन के दर्द को शांत करने के लिए आप नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स इबूप्रोफेन (Ibuprofen)और नेप्रोक्सन (Naproxen) ले सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Hormonal Therapy

एस्ट्रोजन लेवल को सही करने के लिए आप हार्मोनल थेरेपी या बर्थ कंट्रोल पिल्स की तरफ जा सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Physical Activies

पीरियड के दौरान माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए आप फिजिकल एक्टिविटीज करें। आप कुछ स्ट्रेचेज या पोज़ कर सकते हैं जिससे दर्द कम हो सकता है।(Image Credit: Freepik)

Relax Yourself

अगर पीरियड माइग्रेन से आप बहुत ज्यादा परेशान है तो आप खुद का ध्यान रखें। अपनी बॉडी को रिलैक्स करें और कोई भी काम मत करें।(Image Credit: Freepik)

Identify Triggers

पीरियड्स के दौरान माइग्रेन के ट्रिगर्स हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं। आपको पहचान करने की जरूरत है कि आपको किस वजह से दर्द हो रहा है जैसे हार्मोनल चेंजेज, स्ट्रेस, नींद पूरी न होना या फिर खाद्य पदार्थ आदि।(Image Credit: Freepik)

Massage

ऐसी स्थिति में मसाज भी आपके काम आ सकती है। आप घर पर भी मसाज कर सकते हैं या फिर किसी प्रोफेशनल की मदद भी ले सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Mindfulness

माइंडफूलनेस टेक्निक्स भी आपकी बॉडी में से टेंशन को रिलीज करेंगी। आप मेडिटेशन, योग या फिर कुछ ब्रीदिंग टेक्निक्स कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।