बच्चों में गुस्सा कम करने के जाने तरीके

एक बच्चे की किलकारियाँ घर को खुशनुमा बना देती हैं लेकिन कई बार बच्चे का स्वभाव चिढ़चिढ़ा और गुस्सैल होने की वजह से पेरेंट्स बहुत परेशान होते हैं आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने बच्चे के गुस्से को शांत कर सकते हैं-(Image Credit:-Freepik)

Communication

सबसे पहले जानिए कि आपके बच्चे की मानसिक हालत कैसी है और कोई चीज़ उसे परेशान करती हैं इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने बच्चे से बात करें। यह भी देखें कि किसी इंसान की मौजूदगी आपके बच्चे को परेशान तो नहीं कर रही? (Image Credit:-Freepik)

Sexual harassment

बहुत बार बच्चे को यौन उत्पीड़न जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है। ये कोई करीबी भी हो सकता होता है। अपने बच्चे से बात करें और अगर ऐसा कुछ है तो तुरंत एक्शन लें। (Image Credit:-vecteezy)

Check in the school

आम तौर पर बच्चे को अगर कोई स्कूल या प्लेग्राउंड में परेशान कर रहा हो तो बच्चा चिढ़चिढ़ा हो जाता है। अपने बच्चे के स्कूल में जाकर शिक्षिक और बच्चे के दोस्तों से बात करें।(Image Credit:-Freepik) ).

Activities

बच्चे की Potential या एनर्जी का इस्तेमाल सही ढंग से ना होना उसके स्वभाव को चिढ़चिढ़ा कर देता है। आपके बच्चे को एनर्जी खर्च करने वाली एक्टिविटी दें. उसके खाली समय का सही इस्तेमाल उसके स्वभाव में शालीनता लाएगा। (Image Credit:- Freepik)

Psychiatrist

अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को psychiatrist की जरूरत है तो अपने बच्चे को psychiatrist के पास ले जायें और उचित इलाज करवायें- (Image Credit: Freepik)