Workout Routine सही करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

हम सब फिट रहना चाहते हैं और उसके लिए हमें वर्कआउट करना पड़ेगा। एक-दो दिन तो हम मोटिवेट रहते हैं लेकिन ज्यादा दिनों तक हमारी यह आदत चल नहीं पाती है तो आइये जानते हैं कि कैसे हम अपना वर्कआउट रूटीन सेट कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

छोटे से शुरुआत करें

आप पहले ही दिन बहुत बड़े गोल मत सेट करें। पहले दिन 5 या 10 मिनट से शुरुआत करें। इससे आप अगले दिन भी मोटिवेट रहेंगे। (Image Credit: Freepik)

प्रेजेंट में रहें

आप सिर्फ आज के दिन का सोचिए कि मुझे आज वर्कआउट करना है। अपने दिमाग में महीने या फिर साल को लेकर मत चलें।(Image Credit: Freepik)

गोल सेट करें

आप हर दिन के लिए एक नया गोल सेट करें। इससे आपकी फिटनेस जर्नी में रोमांस भी बना रहेगा।(Image Credit: Freepik)

खुद को रिवॉर्ड दें

अपने आप को रिवॉर्ड देना भी आपको मोटिवेट कर सकता है। आप जो भी गोल सेट करते हैं, अगर आप उन्हें पूरा कर पाते हैं तो आप खुद को कोई रिकॉर्ड दे सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

म्यूजिक सुनें

म्यूजिक भी आपको वर्कआउट के लिए प्रेरित कर सकता है। आप एक स्पेशलाइज्ड प्लेलिस्ट भी तैयार कर सकते हैं जो सिर्फ आपके वर्कआउट के लिए ही होगी।(Image Credit: Freepik)

परफेक्ट बनने की कोशिश मत करें

फिटनेस जर्नी में आपको बहुत उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं लेकिन अपनी कमियों की वजह से खुद को डिमोटिवेट मत करें। समय के साथ आप इसमें अच्छा करते जाएंगे।(Image Credit: Freepik)

कंसिस्टेंट रहें

आपका कंसिस्टेंट (Consistent) रहना बहुत जरूरी है तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिल पाएंगे। बीच-बीच में एक्सरसाइज करने से आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा। (Image Credit: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)