क्यों महिलाओं को जानना चाहिए Inter Menstrual Bleeding के बारे में?

इंटरवेंशनल ब्लीडिंग जैसे स्पॉटिंग भी कहा जाता है महिलाओं के मेंस्ट्रुएशन साइकिल के अलावा होने वाली वेजाइनल ब्लीडिंग है जो पीरियड्स के अलावा भी होती हैI इंटरनेशनल लीडिंग हानिकारक नहीं है लेकिन फिर भी इसके बारे में महिलाओं को जानना चाहिए- (image credit- Photo image)

सामान्य बदलाव

पीरियड्स के बीच कभी-कभी इंटर मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग होना आम तौर पर सामान्य है और अक्सर आपके मेंस्ट्रूअल साइकिल में हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। यह सामान्य है और जरूरी नहीं कि यह चिंता का कारण हो। (image credit- Photo image)

कारण

इंटर मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग हार्मोनल परिवर्तन, बर्थ कंट्रोल के तरीके या फिर गाइनेकोलॉजिकल करण के वजह से हो सकता है। फिर भी इसे ठीक करने के लिए मूल कारण का पता लगाना जरूरी हैI (image credit- Photo image)

इंफेक्शन

एसटीआई या पीआईडी ​​जैसे रिप्रोडक्शन संबंधित इन्फेक्शन से पीरियड्स के दौरान इंटर मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग हो सकता है। यदि आपको किसी इंफेक्शन का संदेह हो तो शीघ्र मेडिकल हेल्प आवश्यक है। इसलिए किसी भी तरह के लक्षण को नजरअंदाज ना करेI (image credit- Photo image)

बर्थ कंट्रोल

हार्मोनल बर्थ कंट्रोल तरीकों से इंटर मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग होने की संभावना है। यदि यह समस्या बनी रहती है तो आपके भरोसेमंद गाइनेकोलॉजिस्ट से परामर्श करें और उनकी सलाह ले। (image credit- Photo image)

गायनेकोलॉजी संबंधित बातें

फाइब्रॉएड, एंडोमेट्रियोसिस या पॉलीप्स जैसी स्थितियां इंटर मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग को ट्रिगर कर सकती है। अगर आपको किसी भी तरह की इससे संबंधित लक्षण नजर आए तो तुरंत जांच करवाएI (image credit- Photo image)

प्रेगनेंसी पर विचार

कभी-कभी प्रारंभिक प्रेगनेंसी में इंटर मेंस्ट्रूअल ब्लीडिंग हो सकती है, जिसे इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग के रूप में जाना जाता है। सेक्सुअली एक्टिव होने पर प्रेगनेंसी की संभावना पर विचार करें क्योंकि इंप्लांटेशन ब्लीडिंग स्पॉटिंग के जैसी लग सकती हैI इसलिए प्रेगनेंसी टेस्ट अवश्य करवाएI (image credit- Photo image)