Dandruff को कैसे दूर किया जाए

सर्दियों के दिनों में डैंड्रफ बहुत परेशान करता है। कई बार यह बालों के ऊपर ही दिखाई देता है। जिसके कारण आप असहज भी हो जाते हैं। यह बालों को बेजान कर देता है और रुखापन बना देता है। इसके साथ ही बालों में खुजली का कारण बनता है। (Image Credit: Pinterest)

Tea Tree Oil

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप टी ट्री आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीधा अप्लाई करने से कई बार यह स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता है इसलिए आप इसमें दो-चार बुँदे किसी अन्य तेल जैसे नारियल तेल की मिला सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Cocunut Oil

नारियल के तेल के बहुत सारे फायदे हैं। इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटिफंगल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ये बालों की रिपेयर और उनके गिरने को भी कम कर सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Wash Hair Twice a Week

डैंड्रफ के कारण आप हफ्ते में दो बार हेयर वॉश कर सकते हैं। इससे आपके बाल साफ रहेंगे और आपका स्कैल्प डैंड्रफ फ्री हो सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Don't Share Comb Or Brush

अपने बालों को कोंब करने के लिए जिस भी कोंब या ब्रश का इस्तेमाल करते हैं उन्हें किसी के साथ शेयर ना करें। इससे भी डैंड्रफ होने का खतरा बढ़ सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Stress Free

स्ट्रेस भी डैंड्रफ का एक कारण हो सकता है इसलिए अगर आप डैंड्रफ को कंट्रोल करना चाहते हैं तो पहले स्ट्रेस को कंट्रोल कीजिए। आपको चीजों में अंतर् नजर आएगा। (Image Credit: Pinterest)