वाइट डिस्चार्ज आने से महिलाओं को होती है ये समस्याएं

महिलाओं में वजाइनल डिस्चार्ज एक आम और सामान्य घटना है। यह वजाइना को साफ और संक्रमण से मुक्त रखने का शरीर का तरीका है। वैसे तो वाइट डिस्चार्ज को आमतौर पर सामान्य माना जाता है, लेकिन इसकी वजह से महिलाओं को कई समस्याएं भी हो सकती हैं-(Image Credit- HealthShots)

यीस्ट संक्रमण

यीस्ट संक्रमण कैंडिडा कवक की अत्यधिक वृद्धि के कारण होता है। वे खुजली और जलन के साथ गाढ़ा, सफेद, पनीर जैसा डिस्चार्ज पैदा कर सकते हैं। (Image Credit-Healthline)

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

बीवी वजाइना में बैक्टीरिया के असंतुलन के कारण होता है। इसके परिणामस्वरूप तेज़ मछली जैसी गंध के साथ पतला, भूरा या वाइट डिस्चार्ज हो सकता है। (Image Credit-Boldsky Hindi)

यौन संचारित संक्रमण

क्लैमाइडिया और गोनोरिया जैसे कुछ एसटीआई, रंग और गंध सहित वजाइनल डिस्चार्ज में परिवर्तन का कारण बन सकते हैं।(Image Credit-HealthShots)

ट्राइकोमोनिएसिस

यह एक परजीवी संक्रमण है जो तेज गंध के साथ हरे या पीले झागदार डिस्चार्ज का कारण बन सकता है। (Image Credit-Times Now Marathi)

एलर्जी प्रतिक्रियाएं

कुछ साबुन, डिटर्जेंट या लेटेक्स से एलर्जी जलन और असामान्य प्रतिक्रिया का कारण बन सकती है। (Image Credit-Freepik)

हार्मोनल परिवर्तन

हार्मोनल स्तर में परिवर्तन जैसे कि गर्भावस्था या मेनोपॉज के दौरान होने वाले परिवर्तन वजाइनल डिस्चार्ज को प्रभावित करते हैं। (Image Credit-Freepik)

पेल्विक सूजन

पीआईडी प्रजनन अंगों का एक संक्रमण है और इससे पेल्विक दर्द और बुखार के साथ-साथ वजाइनल डिस्चार्ज में बदलाव हो सकता है।(Image Credit-The Birthplace)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।(Image Credit - Freepik)