Breast Cancer को समझें आसान भाषा में

ज्यादातर महिलाएं ही ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती हैं लेकिन पुरुष भी इससे ग्रस्त हो सकते हैं। यह एक ऐसा कैंसर है जो ब्रेस्ट में डेवलप होता है। यह एक या दोनों ब्रेस्ट में हो सकता है। चलिए आज इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं-(Image Credit: iStock)

Meaning

ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो ब्रेस्ट के टिशूज में उपलब्ध होता है। जब कैंसर कोशिकाएं बढ़ जाती है और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं तब ब्रेस्ट कैंसर होता है।(Image Credit: iStock)

Causes

ब्रेस्ट कैंसर के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे अगर आपकी एज 55 साल है और आप महिला हैं या फिर आपकी फैमिली हिस्ट्री में ब्रेस्ट कैंसर है। इसके साथ ही स्मोकिंग, अल्कोहल और ओबेसिटी भी इसका कारण हो सकते हैं।(Image Credit: iStock)

Symptoms

ब्रेस्ट की शेप, साइज और कलर बदलाव आने लगता है। आपके ब्रेस्ट में लंप जैसा महसूस हो सकता है। इसके साथ ही आपको ब्रेस्ट के आसपास या फिर बगल में मोटापन महसूस हो सकता है।(Image Credit: iStock)

Diagnosis

ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए आप MRI, अल्ट्रासाउंड, बायोप्सी या फिर जेनेटिक टेस्ट करवा सकते हैं।(Image Credit: iStock)

Stages

ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए इसे स्टेजिंग में बांट दिया जाता है। स्टेजिंग को बहुत सारे फैक्टर प्रभावित करते हैं जैसे टाइप, साइज और लोकेशन आदि।(Image Credit: iStock)

How Much Women Affected

WHO के अनुसार, "आधे ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होते हैं, जिनमें लिंग और उम्र के अलावा कोई विशेष जोखिम कारक नहीं होते। 2022 में 185 में से 157 देशों में यह महिलाओं में सबसे आम कैंसर था"।(Image Credit: iStock)

Conclusion

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला आम कैंसर है। इसके लिए महिलाओं को अपने स्तनों की जांच बार-बार करवाते रहना चाहिए और हेल्थ केयर प्रोवाइड्स के साथ संपर्क जरूर रखना चाहिए। (Image Credit: iStock)