महिलाएं जानें गलत साइज़ ब्रा पहनने से होने वाली समस्याएं

ब्रा पहनना महिलाओं की लाइफ के एक हिस्सा होता है। लेकिन गलत साइज की ब्रा पहनने से महिलाओं को कई तरह की परेशानियां और समस्याएं हो सकती हैं। आइये जानते हैं कि गलत साइज़ ब्रा पहनने से क्या समस्याएं हो सकती हैं-(Image Credit - Freepik)

ब्रेस्ट पेन

खराब फिटिंग वाली ब्रा ब्रेस्ट में दर्द और परेशानी का कारण बन सकती है। पट्टियाँ कंधों में धँस सकती हैं या अंडरवायर ब्रेस्ट के ऊतकों पर दब सकती है, जिससे दर्द हो सकता है। (Image Credit - Pinterest)

कंधे में दर्द

टाइट ब्रा की पट्टियाँ कंधे में दर्द का कारण बन सकती हैं और स्किन पर निशान भी छोड़ सकती हैं। (Image Credit - Pinterest)

ब्रेस्ट का ढीलापन

उचित सपोर्ट की कमी समय के साथ ब्रेस्ट टिसूज के समय से पहले ढीलेपन में योगदान कर सकती है।(Image Credit - Pinterest)

त्वचा में जलन

खराब फिटिंग वाली ब्रा त्वचा पर खरोंच, रेडनेस और जलन पैदा कर सकती है, खासकर ब्रेस्ट के नीचे और ब्रा लाइन के साथ। (Image Credit - Pinterest)

सांस लेने में रुकावट

चेस्ट के चारों ओर बहुत टाइट ब्रा सांस लेने में बाधा डाल सकती है और असुविधा पैदा कर सकती है, खासकर फिजिकल एक्टिविटीज करने पर। (Image Credit - Pinterest)

पीठ दर्द

उचित सहारा न देने वाली ब्रा पीठ की मांसपेशियों पर दबाव डाल सकती है, जिससे पीठ दर्द और खराब मुद्रा हो सकती है।(Image Credit - cashkaro.com)

आत्मविश्वास पर प्रभाव

ऐसी ब्रा पहनने से जो अच्छी तरह से फिट नहीं होती है, महिलाओं को आत्म-जागरूक महसूस हो सकता है और उनके आत्मविश्वास और शरीर की इमेज पर असर पड़ सकता है। (Image Credit - Premier)