लिवर को स्वस्थ रखने के लिए करे यह योग

स्वस्थ रहने के लिए बहुत सारे शरीर के अंगो का योगदान रहता है उन्ही में से एक लिवर भी है। हेल्थी रहने के लिए लिवर का हेल्थी रहना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि लिवर खाना पचाने से लेकर पित्त बनाने का काम करता है।तो आइए जानते है लीवर को हेल्थी रखने वाले योग (Image Credit : UMED Diagnostic)

Dhanurasana

धनुरासन योग करने से लीवर में खिंचाव पैदा होता और वो सक्रिय होता है l यह योगासन को डेली करने से आप और आपका लीवर दोनो ही स्वस्थ रहता है साथ ही साथ लिवर में होने वाली सभी बीमारियों से आपको बचाएगा भी। (Image Credit : The Economic Times)

Bhujangasana

भुजंगासन जिससे कोबरा पोज भी कहा जाता है यह करने से लीवर स्ट्रेच होता है और साथ ही साथ आपका लीवर एक्टिव रहता है। रोजाना यह योग करने से आप लीवर से संबंधित बीमारियों से बच सकते है। (Image Credit : Kerela Tourism)

Adomukha Savansana

अदोमुखा श्वानासन के अनेक फायदे है उन्ही में से एक है लीवर को स्वस्थ रखना है साथ ही साथ बाइल के फॉर्मेशन के लिए लाभकारी होता है। रोज अधोमुखा श्वानासन करने से आप स्वस्थ और हेल्थी रहेंगे। (Image Credit : Femina.in)

Naukasana

नौकासन रोजाना करने से आपका लीवर हेल्थी रहेगा और आपको किसी भी तरह की लीवर की होने वाली बीमारियों से नौकासन बचाएगा अगर आप स्वस्थ रहना चाहते है और साथ ही साथ लीवर को भी स्वस्थ रखना चाहते है तो नौकासन योग करे। (Image Credit : Times Now)

Ustrasana

उष्ट्रासन आसान आपके स्वस्थ के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही साथ यह आपके लिवर के स्वस्थ के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है। इस आसन का अभ्यास करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा एवम लीवर से संबंधित सारी बीमारियों से आप बचे रहेंगे। (Image Credit : Vinyasa Yoga Ashram)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit : Freepik)