Yoga Asanas to improve eyesight

आज के समय मे हम कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते है जिसके कारण हमारे आंखे कमजोर हो जाती है और आँखों पर काफी प्रेशर भी पड़ता है। यह कुछ ऐसे योग आसन है जो आपके आंखे को स्वस्थ रखने मे मदद करेगी। (Image Credit: Pinterest)

Palming

दोनों हाथों को रगड़े जिससे आपका हाथ गरम हो जाए और उन्हे अपने आँखों पर बिना जोर दिए रखे और लंबी सांस लेते हुए रीलैक्स महसूस करे। यह आपके आँखों को आराम देती है खासकर उन लोगों के लिए जो ज्यादा समय फोन या लैपटॉप के सामने काम करते है। (Image Credit: Pinterest)

Bhramari Pranayama

आप अपने अंगूठे से कान को बंद करे, पहली उंगली को अपने माथे पर रखे और बाकी की उंगलियों से अपने आंखे बंद करे। नाक से लंबी सांस ले कर सांस को एक आवाज के साथ छोड़े। यह आपके दिमाग को शांत करती है और ओपटिक नर्व को स्टिमुलेट करती है। (Image Credit: Pinterest)

Trataka

आप अपने सामने आँखों के लेवल पर मोमबत्ती जला कर रखे। मोमबत्ती के फ्लैम को बिना आँख झपकाए जितना ज्यादा समय तक देख सकते है देखे। यह आपके आँखों के मसल्स को मजबूत रखती है साथ ही कान्सन्ट्रैशन और फोकस को बेहतर बनाती है। (Image Credit: Pinterest)

Blinking

यह आसन मे आपको आराम से बैठना है और आंखे बंद करना है और फिर जोर से आँखों को 30 सेकंड के लिए झपकाए। यह आपके आँखों को आराम देती है और मॉइस्चराइज़ रखती है। (Image Credit: Pinterest)

Eye Rotations

आप सीधा बेठिए और अपने आँखों को गोल मे घुमाये फिर दूसरे डिरेक्शिन मे घुमाये। यह आपके आँखों के फ्लेक्सबिलटी को बेहतर बनाता है और आँखों को आराम देता है। (Image Credit: Pinterest)