जानिए Sexless Marriages के क्या कारण हैं

अगर दोनों पार्टनर्स को सेक्सलेस मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है तो यह कोई चिंता का विषय नहीं लेकिन अगर एक पार्टनर इससे परेशान है तो यह अनहेल्दी रिलेशनशिप हो सकता है। चलिए जानते हैं कि इसके क्या कारण हो सकते हैं-

Physical Health

किसी व्यक्ति की शारीरिक हेल्थ के कारण भी उसकी फिजिकल इंटिमेसी के ऊपर असर पड़ने लग जाता है।

Mental Health

जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान होता है या फिर वह किसी परेशानी से गुजर रहा होता है तब भी ऐसा हो जाता है।

Mismatched Libido

जब दोनों पार्टनर के Libido एक-दूसरे के साथ मैच नहीं करते हैं तब भी यह समस्या हो जाती है।

Communication Gap

जब पार्टनर्स के बीच में कम्युनिकेशन गैप आ जाता है और झगड़े रहने लग जाते हैं तब भी शारीरिक दूरी आने लग जाती है।

Low Sex Drive

लो सेक्स ड्राइव भी सेक्सलेस मैरिज का एक कारण हो सकता है।

Changes

अगर आप बहुत सारे परिवर्तनों से गुजर रहे हैं जैसे एजिंग या फिर बॉडी इमेज इश्यूज तब भी रिलेशनशिप में शारीरिक एक्टिविटीज कम हो जाती है।

Medication

किसी मेडिकेशन के साइड इफेक्ट्स के कारण भी सेक्सुअल डिस्फंक्शन हो सकता है जिससे रिलेशनशिप में सेक्सुअल एक्टिविटी कम या खत्म हो सकती है।