हर महिला को पता होने चाहिए Vaginal Itching के कारण
Vaginal Itching एक आम समस्या है जो कभी ना कभी लगभग हर महिला को होती है। लेकिन कई बार ये किसी इंफेक्शन या हॉर्मोनल बदलाव का संकेत भी हो सकती है। जानिए Vaginal Itching के कारण
Vaginal Itching एक आम समस्या है जो कभी ना कभी लगभग हर महिला को होती है। लेकिन कई बार ये किसी इंफेक्शन या हॉर्मोनल बदलाव का संकेत भी हो सकती है। जानिए Vaginal Itching के कारण
प्राइवेट पार्ट की सही सफाई न करना या गंदे अंडरगारमेंट्स पहनना खुजली और इंफेक्शन की सबसे आम वजह है।
कैंडिडा नामक फंगस के कारण होने वाला इंफेक्शन Vagina में जलन, सफेद डिस्चार्ज और खुजली का कारण बनता है।
सुगंधित साबुन, स्प्रे या डियो वजाइना के pH लेवल को बिगाड़ देते हैं, जिससे जलन और खुजली बढ़ती है।
Menopause, pregnancy या periods के दौरान estrogen के स्तर में कमी से dryness और itching बढ़ सकती है।
Trichomoniasis या Chlamydia जैसे संक्रमण भी खुजली और जलन का कारण बनते हैं। ऐसे लक्षण दिखें तो डॉक्टर से जांच करवाना ज़रूरी है।
बहुत टाइट या synthetic अंडरगारमेंट्स हवा का प्रवाह रोकते हैं, जिससे नमी और बैक्टीरिया बढ़कर खुजली को बढ़ाते हैं।
कमजोर इम्यूनिटी या बार-बार एंटीबायोटिक लेने से शरीर की नैचुरल प्रोटेक्शन घटती है और infection का खतरा बढ़ता है।
तनाव, नींद की कमी और असंतुलित डाइट से हॉर्मोनल असंतुलन होता है, जो इंटिमेट हेल्थ को भी प्रभावित करता है।