जानिए बेड पर पार्टनर से Feedback मांगने के तरीके

सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को जानने के लिए और खुद में सुधार लाने के लिए फीडबैक बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कि कैसे बेड पर पार्टनर से फीडबैक मांग सकते हैं।

Curious

सेक्स के दौरान उत्सुकता होनी बहुत जरूरी है। जब आप पार्टनर के साथ चीजों को बेहतर करना चाहेंगे तब भी आपको फीडबैक मिल सकती है।

Ask Questions

आप अपने पार्टनर से सवाल पूछ सकते हैं और उन सवालों के जवाबों से आपको फीडबैक मिल सकती है।

Ready For Improvements

सेक्स के दौरान एक्सप्लोर करते समय आप पार्टनर से भी जरूर पूछे कि उन्हें क्या अच्छा लगता है और खुद में आप क्या सुधार ला सकते हैं।

Likes & Dislikes

आप अपनी पसंद और नापसंद के बारे में पार्टनर को बताएं और इस तरह पार्टनर भी आपके साथ अपनी पसंद और नापसंद को शेयर कर सकता है।

Spend Quality Time

पार्टनर के साथ समय गुजरने से भी आपको बहुत सारी चीजों के बारे में फीडबैक मिल सकती है। इसलिए आफ्टर सेक्स पार्टनर के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें।

Uplift Them

फीडबैक हमेशा कंस्ट्रक्टिव तरीके से होनी चाहिए कि आप पहले अपने पार्टनर को कंप्लीमेंट कर सकते हैं कि आपको उनमें क्या अच्छा लगता है और फिर उनसे पूछ सकते हैं कि आपको क्या सुधार लाने की जरूरत है।

Embrace Imperfections

फीडबैक लेते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है और हर बार गलती करने से आपको कुछ नया ही सीखने को मिलता है।