महिलाएं Bed पर इन गलतियों को करने से बचें

सेक्स के दौरान लोग बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण वे इसे इंजॉय नहीं कर पाते हैं। चलिए जानते हैं कि महिलाओं को बेड पर किन गलतियों को अवॉइड करना चाहिए?

Faking Orgasm

बेड पर महिलाएं सबसे बड़ी गलती यह करती है कि वे ऑर्गेज्म फेक करने लग जाती हैं जिस वजह से सेक्स को कभी भी एंजॉय नहीं कर पाती है।

Not Saying No

जब कई बार महिलाएं सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान अनकंफरटेबल हो जाती हैं तब वे पार्टनर को रोकती नहीं या फिर उन्हें मना नहीं करती जिसके कारण भी मजा खराब होता है।

Avoiding Talk

सेक्स के बारे में पार्टनर से खुलकर बात ना करना और झिझक में रहना भी आपके प्लेजर को कम कर सकता है।

Not Listening To Partner

सेक्स के दौरान अपने पार्टनर की जरूरत को भी समझना जरूरी है और अगर आप इसे इग्नोर कर रहे हैं तब भी आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

Missing Foreplay

अगर आप सेक्स के दौरान प्लेजर हासिल करना चाहते हैं तो फोरप्ले शामिल करना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत सारे लोग इसे मिस कर देते हैं।

Not Using Protection

सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न करना भी सबसे बड़ी गलती और इसके कारण आपको अनचाही प्रेगनेंसी और STI से जूझना पड़ सकता है।

Lack Of Emotional Intimacy

सेक्स के दौरान भावनात्मक रूप से भी उपलब्ध होना बहुत जरूरी है। कई बार जब आपका मन नहीं होता है तब आप इमोशनल रूप से सेक्स में शामिल नहीं होते हैं।