Emergency Contraception के बारे में जानें ये जरुरी बातें

इमरजेंसी कांट्रेसेप्शन पिल्स आपकी Ovulation में देरी करती है लेकिन अगर इंप्लांटेशन या फर्टिलाइजेशन पहले से हो चुकी है तो प्रेगनेंसी को रोकने में इमरजेंसी कांट्रेसेप्शन मदद नहीं कर सकती है। चलिए इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं-

Prevent Pregnancy

अगर आप प्रेगनेंसी से बचना चाहते हैं तो आप इमरजेंसी कांट्रेसेप्शन पिल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के 72 घंटे के भीतर अच्छा काम करते हैं।

When No Contraceptive Used

जब आपने सेक्स के दौरान कोई भी कांट्रेसेप्शन का इस्तेमाल नहीं किया है तब आप इमरजेंसी कांट्रेसेप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Condom Breakage

अगर सेक्स के दौरान आपका कंडोम फट गया है तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sexual Assault

अगर किसी महिला के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट या रेप हुआ है तब भी यह मददगार हो सकती है।

Unprotected Sex

अगर आपने अनप्रोटेक्टेड सेक्स किया है या फिर आप कंडोम का इस्तेमाल करना भूल गए हैं तब भी यह आपके लिए वरदान हो सकती है।

Incorrect Use Of Birth Control

अगर आपने किसी बर्थ कंट्रोल मेथड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।