जानिए Sex Positive Parenting के बारे में जानें ये जरुरी बातें

बच्चों को यह बताना कि sexuality जीवन का एक महत्वपूर भाग है। हम कैसे भी हैं या हमारी orientation जो भी हो, हमें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।

Sexually Abuse

बच्चों को उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अवगत करवाना चाहिए ताकि कोई उनको sexually abuse न कर सके।

Open Communication

बच्चों के सवालों का जवाब बिना गुस्सा हुए या मज़ाक उड़ाए करें। इससे बच्चा आपके साथ कोई भी बात शेयर करने से नहीं हिचकिचाता।

Consent

इसके साथ ही बच्चे को कंसेंट और बाउंड्रीज के बारे में भी बताना चाहिए।

Don't Judge

बच्चों को सेक्स एजुकेशन देते समय शर्मिंदा मत हों। इससे बच्चे को लगेगा कि वह किसी गलत विषय पर बात कर रहा है।

Child's Curiosities

बच्चे की उत्सुकता की कदर करें। अगर बच्चा कोई नयी चीज सीखने को लेकर उत्साहित है तो उसको नॉर्मल महसूस कराएं।

Emphasize Pleasure

बच्चे को pleasure और eroticism के बारे में बताएं। बच्चे को पता होना चाहिए कि pleasure और abuse में क्या अन्तर है।

Difference Between Pleasure & Abuse

बच्चे को प्लेजर और eroticism के बारे में बताएं। बच्चे को पता होना चाहिए कि प्लेजर और एब्यूज में क्या अन्तर है।