क्या Pubic Hairs रिमूव करना सही है?

प्यूबिक हेयर्स को बहुत सारे तरीके से रिमूव किया जाता है। प्यूबिक हेयर्स को शेव करना आपकी पर्सनल चॉइस है। इसमें कुछ भी गलत या सही नहीं है। चलिए प्यूबिक हेयर्स के बारे में कुछ जरूरी बाते जानते हैं?

Protection

प्यूबिक हेयर प्रोटेक्शन की तरह काम करते हैं। यह सेक्स और अन्य एक्टिविटीज के दौरान फ्रिक्शन को कम करते हैं।

Infection Prevention

प्यूबिक हेयर हमें बैक्टीरिया से भी बचाते हैं जिसके कारण हम बहुत सारे इंफेक्शन से भी बच सकते हैं।

Not Unhygienic

प्यूबिक हेयर हाइजीनिक होते हैं। यह धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया को ट्रैप कर लेते हैं जिसके कारण आप इंफेक्शन से बच जाते हैं लेकिन इनकी सफाई करना बहुत जरूरी है।

Personal Choice

प्यूबिक हेयर को रिमूव करना आपकी पर्सनल चॉइस है। इसमें आपके ऊपर कोई भी दबाव नहीं होना चाहिए।

Comfort

कुछ लोगों को प्यूबिक हेयर्स रिमूव करने में ज्यादा कंफर्ट मिलता है तो ऐसे में आप इन्हें हटा भी सकते हैं।

Cleanliness

शेविंग से ज्यादा साफ सफाई जरूरी है। अगर आप प्यूबिक हेयर्स अच्छे से साफ करते हैं तो आपको इन्हें रिमूव करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Conclusion

प्यूबिक हेयर शेव करना आपकी पर्सनल चॉइस है। आप अपने कंफर्ट और प्रेफरेंस के हिसाब से चुन सकते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है।