जानिए इंटिमेसी के Non Sexual तरीके

इंटिमेसी में सिर्फ सेक्सुअल कनेक्शन नहीं होता है बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी होता है जिसमें भरोसा और समझदारी भी शामिल होते हैं। चलिए इंटिमेसी के नॉन – सेक्सुअल तरीके जानते हैं।

Holding Hands

एक दूसरे का हाथ पकड़ना भी इंटिमेसी का नॉन – सेक्सुअल तरीका है लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है।

Active Listening

जब आप एकांत में बैठकर किसी दूसरे व्यक्ति की बातें सुनते हैं तो इससे आप सीधे उस व्यक्ति के मन तक पहुंच रहे हैं।

Spending Time

एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करना भी इंटिमेसी का नॉन–सेक्सुअल तरीका है। इसमें आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं।

Sharing Meals

जब आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर खाना खाते हैं तो आप उनके करीब होते हैं। यह पार्टनर के दिल तक जाने का सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है।

Hugging

पार्टनर को गले मिलने से आप अपनी एनर्जी उन्हें ट्रांसफर करते हैं और उनकी एनर्जी खुद महसूस करते हैं।

Vulnerable Conversation

जब आप पार्टनर के साथ खुलकर बातें करते हैं और उसमें कोई भी झिझक नहीं रखते तो भी पार्टनर आपके साथ कनेक्शन महसूस करता है।

Care

जब आप अपने पार्टनर की देखभाल करते हैं और उनके दुख में उनका सपोर्ट करते हैं तो भी पार्टनर बहुत ज्यादा खुश होता है।