जानिए इंटिमेसी के Non Sexual तरीके
इंटिमेसी में सिर्फ सेक्सुअल कनेक्शन नहीं होता है बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी होता है जिसमें भरोसा और समझदारी भी शामिल होते हैं। चलिए इंटिमेसी के नॉन – सेक्सुअल तरीके जानते हैं।
इंटिमेसी में सिर्फ सेक्सुअल कनेक्शन नहीं होता है बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी होता है जिसमें भरोसा और समझदारी भी शामिल होते हैं। चलिए इंटिमेसी के नॉन – सेक्सुअल तरीके जानते हैं।
एक दूसरे का हाथ पकड़ना भी इंटिमेसी का नॉन – सेक्सुअल तरीका है लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है।
जब आप एकांत में बैठकर किसी दूसरे व्यक्ति की बातें सुनते हैं तो इससे आप सीधे उस व्यक्ति के मन तक पहुंच रहे हैं।
एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करना भी इंटिमेसी का नॉन–सेक्सुअल तरीका है। इसमें आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं।
जब आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर खाना खाते हैं तो आप उनके करीब होते हैं। यह पार्टनर के दिल तक जाने का सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है।
पार्टनर को गले मिलने से आप अपनी एनर्जी उन्हें ट्रांसफर करते हैं और उनकी एनर्जी खुद महसूस करते हैं।
जब आप पार्टनर के साथ खुलकर बातें करते हैं और उसमें कोई भी झिझक नहीं रखते तो भी पार्टनर आपके साथ कनेक्शन महसूस करता है।
जब आप अपने पार्टनर की देखभाल करते हैं और उनके दुख में उनका सपोर्ट करते हैं तो भी पार्टनर बहुत ज्यादा खुश होता है।
{{ primary_category.name }}