Sex के दौरान इन बातों को नॉर्मलाइज करना जरुरी

सेक्स आज भी हमारे समाज में टैबू टॉपिक है। ऐसी बहुत सारी बातें हैं जिन्हें करना हम सेक्स के दौरान अच्छी नहीं मानते हैं चलिए जानते हैं की सेक्स के दौरान किन बातों को नॉर्मलाइज करने की जरूरत है-

Consent

अक्सर ही लोग सेक्स के दौरान कंसेंट लेना भूल जाते हैं या फिर बार-बार consent नहीं लेते हैं तो हमें कंसेंट को नॉर्मलाइज करने की जरूरत है।

Consent

अक्सर ही लोग सेक्स के दौरान कंसेंट लेना भूल जाते हैं या फिर बार-बार कंसेंट नहीं लेते हैं तो हमें कंसेंट को नॉर्मलाइज करने की जरूरत है।

Break

बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि सेक्स के बीच में ब्रेक नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। सेक्स के दौरान ब्रेक को नॉर्मलाइज करने की खास जरूरत है।

No Orgasm

सेक्स के दौरान लगभग हर व्यक्ति की अपेक्षा होती है कि वह ऑर्गेज्म तक पहुंचे लेकिन ऐसा नहीं होता। इसलिए हमें सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म का नहीं होना भी नॉर्मलाइज करना चाहिए।

Protection

प्रोटेक्शन का इस्तेमाल सेक्स के दौरान जरूर करना चाहिए। यह आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है।

Awkward Position

सेक्स के दौरान बहुत सारे लोग कुछ ऐसी पोजीशंस का भी इस्तेमाल करते हैं जो थोड़ी हटके लेकिन मज़ेदार हो सकती हैं।

Queefing

सेक्स के दौरान लोग कोई Queefing का भी मजाक बनाने लग जाते हैं। इससे दूसरे व्यक्ति को बुरा महसूस होता है लेकिन इसे नॉर्मलाइज करने की जरूरत है।

Same Sex Relationship

आज भी लोग से सेक्स रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन यह मौजूद है और हमें इसे स्वीकार करना चाहिए।