महिलाओं के लिए Personal Hygiene मेंटेन करने के लिए आसान टिप्स

इंटिमेट हाइजीन को मेंटेन करना बहुत जरूरी है ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके और ओवरऑल वेल्बीइंग को निश्चित किया जा सके। चलिए इंटिमेट हाइजीन को मेंटेन करने के कुछ तरीके जानते हैं-

Avoid Soap

महिलाओं को जेनिटल एरिया की सफाई रोजाना गर्म पानी से करनी चाहिए। आपको सोप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे नेचुरल PH डिस्टर्ब हो जाता है।

Wear Cotton Underwear

आपको कॉटन अंडरवियर वियर करना चाहिए ताकि हवा अंदर-बाहर एंटर हो सके। इससे UTI का खतरा कम होगा।

Avoid Over Trimming

प्यूबिक हेयर रिमूव करना है या नहीं आपकी पर्सनल चॉइस है लेकिन इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे फ्रिक्शन से बचाता है और इंफेक्शन से भी दूर रखता है।

Change Underwear

आपको रोजाना नहाने के बाद अंडरवियर चेंज करनी चाहिए। इससे इंटिमेट एरिया क्लीन और बैक्टीरिया से मुक्त रहेगा।

Wipe From Front To Back

वॉशरूम जाने के बाद आपको हमेशा आगे से पीछे वाइप करना चाहिए ताकि एनस का बैक्टीरिया वजाइना में इंटर ना हो सके क्योंकि उससे UTI का खतरा बना रहता है।

Stay Hydrated

हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको खूब सारा पानी पीना चाहिए ताकि बॉडी में से विषैले पदार्थ निकल जाए।

Post-Sex Hygiene

सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद भी हाइजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी है जैसे आपको सेक्स करने के बाद नहाना चाहिए और Pee भी जरूर करना चाहिए।