The Story Of Humans Of Bombays Karishma Mehta

कई सालों से करिश्मा मेहता अपने काम और अपनी कला के माध्यम से हमें प्रेरित किया है चाहे वह उनकी किताबें हो या फिर उनकी कही गई बातें या फिर उनकी कही गई कहानी हर तरह से उन्होंने सबके जीवन में बदलाव लाया हैI आईए जानते है उनके बारे में- (image credit- India Today)

उनकी परवरिश

करिश्मा का जन्म मुंबई में हुआI वह एक न्यूक्लियर फैमिली का हिस्सा हैI जहां उनके माता-पिता और दो बहने भी हैI करिश्मा उनकी मंजरी बेटी है जहां उनकी बड़ी बहन कॉरपोरेट इंडिया में काम करती है और उनकी छोटी बहन एक साइकोलॉजिस्ट हैI (image credit- WikiBio)

उनकी शिक्षा

करिश्मा की स्कूलिंग 'बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल' में हुईI उन्होंने इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज में अपनी ग्रेजुएशन यूके के 'यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम' से पूरी कीI इसके अलावा करिश्मा मराठी, हिंदी एवं अंग्रेजी तीनों भाषाओं में निपुण हैI (image credit- Hindustan Times)

ह्यूमंस ऑफ़ बॉम्बे की शुरुआत

करिश्मा की सोशल मीडिया पर फोटोग्राफी को काफी प्रशंसा मिली जिसके चलते उन्होंने 2014 में ह्यूमंस ऑफ़ बॉम्बे की शुरुआत की जहां वह हर किस्म के लोगों की बेक स्टोरी शेयर करती हैI जहां ह्यूमंस ऑफ़ न्यू यॉर्क करिश्मा की सबसे बड़ी प्रेरणा रहीI (image credit- The Logical Indian)

उनकी उपलब्धियां

आज इंस्टाग्राम पर 'ह्यूमंस ऑफ़ बॉम्बे' की 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैI और अपने काम से प्रेरणा लेकर करिश्मा ने इसी नाम से 2017 में किताब भी लिखीI आज करिश्मा देश के जाने-माने एंटरप्रेन्योर में से एक हैI (image credit- WikiBio)

दूसरे कलाओं में निपुण

करिश्मा मेहता केवल एक सफल कंटेंट क्रिएटर ही नहीं बल्कि एक अच्छी फोटोग्राफर हैI उन्होंने अपने किताबों के अलावा नेशनल जियोग्राफी के लिए भी लिखा हैI वह एक स्पीकर भी है जिन्होंने टेड एक्स एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड पर अपना भाषण भी दिया हैI (image credit- TED)

एक साक्षात्कार

करिश्मा ने ह्यूमंस का बॉम्बे के माध्यम से कई लोगों से साक्षात किया हैI लेकिन इसके अलावा उन्होंने कई सिलेब्रिटीज का इंटरव्यू भी लिया है जिनमें से एक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रह चुके हैI (image credit- InfluencerVilla)