महिलाएं Small Business स्टार्ट करने से पहले जान ले ये बातें

आज का दौर एंटरप्रेन्योरशिप का है। महिलाएं भी इस क्षेत्र में आना जाती है और कुछ महिलाओं ने बहुत नाम कमाया है। आज हम महिलाओं के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिससे वह स्मॉल बिजनेस शुरू कर सकती है। चलिए शुरू करते हैं-(Image Credit: Pinterest)

अपने पास मौजूद रिसोर्सेस देखें

बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप खुद के पास देखिए की क्या-क्या चीज मौजूद हैं। उस हिसाब से आप अपनी जर्नी को शुरू कीजिए क्योंकि बिजनेस में पहले आपको पैसा लगाना पड़ेगा फिर उसके बाद पैसा आना शुरू होगा। (Image Credit: Pinterest)

प्लानिंग

यह स्टेप बहुत एहम है मैं अब आपने देख लिया कि आपके पास क्या-क्या चीज मौजूद है उसके हिसाब से प्लानिंग शुरू कीजिए आपको कितनी टीम चाहिए पैसा किस तरह के बिजनेस में आप जाना चाहते हैं आप घर से स्टार्ट कर सकते हैं या आपको कहीं बाहर जाना पड़ेगा तो इन सब चीजों का ध्यान रखें। (Image Credit: Pinterest)

बजट

प्लानिंग के बाद बजटिंग भी बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है ए बजटिंग के लिए आप पहले देखी आपके पास कितनी रकम है और किन-किन रिसोर्सेस से आपको स्टार्टिंग अमाउंट मिल सकता है(Image Credit: Pinterest)

अपनी विशेषज्ञता को पहचाने

मुझे लगता है कि जिस भी फील्ड में आपने स्टडी और काम किया है उस ही क्षेत्र में आप बिसनेस शुरू करें। आपका इतने सालों का तजरबा आपकी मेहनत है आपके बिजनेस में जरूर काम आएगी। आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। (Image Credit: Pinterest)

छोटे स्तर से शुरू कीजिए

बिजनेस शुरू करने के लिए हमेशा छोटे से स्तर ही शुरुआत कीजिए क्योंकि बड़ी शलांग बहुत ज्यादा रिस्की और नुकसानदायक भी हो सकती है। शुरुआत में रिस्क उतना ही उठाएं जितना आप सहन कर सकते हैं। बिसनेस अनप्रिडिक्टेबल है।(Image Credit: Pinterest)