जानें ट्रैवलिंग के लिए 5 बेसिक मेकअप प्रोडक्ट

ट्रैवलिंग के लिए बेसिक मेकअप प्रोडक्ट को कैरी करना बहुत ही जरूरी होता है। तो आइए जानें ट्रैवलिंग के लिए 5 बेसिक मेकअप प्रोडक्ट के बारे में। (Image Credit: The House Of Wellness)

काजल या आईलाइनर (Kaajal or Eyeliner)

काजल आपकी आंखों को खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा और आपकी आंखों को और भी आकर्षक बनाता है। (Image Credit: Amazon.in)

कंसीलर (Concealer)

कंसीलर द्वारा आप चेहरे के अंडर आई सर्कल्स, दाग-धब्बे और किसी अन्य त्वचा की इम्परफेक्शन को छिपा सकते हैं। एक कंसीलर की मदद से आपका चेहरा और त्वचा सुंदर दिखेगा। (Image Credit: Sugar Cosmetics)

लिपस्टिक या लिप बाम (Lipstick or Lip balm)

एक अच्छा लिपस्टिक या लिप बाम आपके मेकअप को पूरा करेगा। आप एक न्यूड शेड, मल्टी-पर्पल या आपकी पसंद के किसी अन्य कलर का चयन कर सकते हैं। (Image Credit: MARS Cosmetics)

फेस पाउडर या कंपैक्ट (Face Powder or Compact)

ट्रैवल के दौरान एक अच्छा फेस पाउडर या कंपैक्ट आपको चमकदार और फ्रेश त्वचा देगा और आपके मेकअप को स्थिर रखेगा। इससे आपकी त्वचा सुंदर दिखेंगी। (Image Credit: Sugar Cosmetics)

ब्लश (Blush)

यह आपके चेहरे को सुंदर दिखने में मदद करता है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है। ब्लश का इस्तेमाल से आपके चेहरे पर एक अलग सा ग्लो आएगा। (Image Credit: Amazon.in)