जानिए AI Anxiety से डील करने के कुछ तरीके

धीरे-धीरे AI हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बनती जा रही है जिस करण हमें यह डर लग रहता है कि कहीं हमारी जॉब या क्रिएटिविटी आने वाले समय में खत्म ना हो जाए। चलिए जानते हैं कि कैसे आप AI एंग्जायटी से डील कर सकते हैं-

Acceptance

सबसे पहले AI को स्वीकार करें। इसके लिए खुद को समय दें ताकि इस सच्चाई के साथ एडजस्ट हों पाएं।

Communication

ऐसे में अपने आसपास के लोगों के साथ बातचीत करना बहुत जरूरी है। इससे भी आपकी बहुत सारी चिंताओं का समाधान हो सकता है।

Acknowledge Your Emotions

आप अपनी भावनाओं को समझने की कोशिश करें कि आपको ऐसा क्यों महसूस हो रहा है। इससे भी आप एंग्जायटी से राहत पा सकते हैं।

Mindfulness

मेडिटेशन करने से आप आने वाले सभी की चिंताओं को छोड़कर आज पर फोकस करेंगे। इस तरह माइंड और बॉडी को रिलैक्स कर सकते हैं।

Develop New Skills

आप अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं जिससे आप भी AI के जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे।

Learn AI

AI के डर को खुद पर हावी मत होने बल्कि आप इसे सीखने की कोशिश करें।

Human Strengths

AI को लेकर सबसे बड़ा डर यही है कि ह्यूमैनिटी खत्म हो जाएगी। आपको इसी डर को खत्म करने की जरूरत है क्योंकि सबसे ऊपर हमारे ह्यूमैनिटी है।