Advertisment

कैंसर का इलाज कराकर पांच महीने बाद घर लौटीं सोनाली बेंद्रे

author-image
Swati Bundela
New Update
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद मुंबई घर वापस आ गई हैं. सोमवार की रात वह मुंबई पहुंच गईं. इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह ‘हाई ग्रेड कैंसर’ से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं.

Advertisment


मुबंई पहुंचने पर सोनाली के पति गोल्डी बहल ने कहा - सोनाली की तबीयत ठीक है. फिलहाल के लिए उनका इलाज बंद हो गया हालांकि बीमारी वापस आ सकती है, ऐसे में रेगुलर चेकअप होते रहेंगे.



वहीं मुंबई वापसी से पहले इंस्टाग्राम पर समाचार साझा करते हुये सोनाली ने कहा था, ‘कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं. ऐसा जरूर होता है. उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है. अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं. हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है. हर व्यक्ति इसके लिए संघर्ष करता है लेकिन कभी हार नहीं मानता.’
Advertisment




उन्होंने आगे कहा अब वह वहां जा रही हैं जहां उनका दिल है, यानी अपने घर.

Advertisment


उनके पति ने नवभारत टाइम्स को कहा, “सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. करीब ६ महीने हो चुके है, मैं सबको बताना चाहता हूँ कि अब सोनाली ठीक है, वो अच्छी तराव रिकवर कर रही है. मैं उनके सभी फंस और चाहने वालों का शुक्रिया करता हूँ, जीन के प्यार, प्रेयर और सपोर्ट से वह स्वस्थ हो गयी हैं. "



उन्होंने हम साथ साथ हैं , डुप्लीकेट और सफ़रोश जैसी फिल्मों में काम किया है. जब सोनाली नई यॉर्क में थी, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर के साथ भी समय बिताया. वह अभिनेता ऋषि कपूर से भी मिली. वह प्रियंका चोपड़ा में ब्राइडल शावर में भी मौजूद थी. वह इंस्टाग्राम के द्वारा अपने फैंस को अपने स्वास्थय के विषय में अपडेटेड रखती थी.



सोनाली बेंद्रे ने जिस तरह अपनी बीमारी का सामना किया है, यह बहुत ही प्रेरणादायक है.
Advertisment