Advertisment

कॉमर्स से खान-पान तक: किशी अरोरा के खाने में आपको दुनिया का स्वाद मिल जाएगा.

author-image
Swati Bundela
New Update
Amrita Paul
Advertisment




किशी अरोरा, हमेशा से ही शेफ बनना चाहती थीं. कई वर्षों पहले जब उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से स्नातक की उपाधि ली, उसके बाद परम्परागत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की बजाय, उन्होंने अमेरिकन कलिनरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ अमेरिका में दाखिला लिया. यहाँ उन्होंने बेकिंग और पेस्ट्री बनाने में विशेषज्ञता हासिल की.

Advertisment


२००७ में किशी ने फूडाहोलिक्स की स्थापना की, जिसकी विशेषता है बेमिसाल डेज़र्ट. साथ ही यह टेक्निकल फूड कंसल्टिंग प्रदान करता है, इसके साथ एक प्रशिक्षित शेफ भी जुड़ा हुआ है. किशी कहती हैं, “हमारा काम करने का तरीका बड़ा आसान है. आम तौर पर क्लाइंट हमें फोन या ई-मेल करता है. इसके बाद मिलकर बातचीत होती है. इनमें से लगभग ९०% मुलाकातें, ऑर्डर में बदल जाती हैं. हमारा कोई निर्धारित मेनू नहीं है, हम हर क्लाइंट के अनुसार विशेष डिश तैयार करते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हम हर क्लाइंट को बेहतर ढंग से जानें, उसकी ज़रूरत और पसंद को समझें, और फिर उसे एक बेहतरीन समाधान प्रस्तुत करें.”



अमेरिका में पढाई और काम करने के कारण, किशी को शुरू में ताज़ा उत्पाद, सामग्री और उपकरण प्राप्त करने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पर आज जब उनका सपना आकार ले रहा है, तो सारी मेहनत सफल होती दिखाई देती है. किशी के अनुसार पिछले कुछ सालों में भारतीय बाज़ारों ने भी अंतरराष्ट्रीय फ़ूड ट्रेंड्स का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लोग अब चॉकलेट से परे जाकर, अलग-अलग फ्लेवर के कॉम्बिनेशन का आनंद लेने के लिए तैयार हैं, जो हम जैसे शेफ को कुछ नया सोचने और करने की चुनौती देता है.”
Advertisment




३३ वर्षीय किशी को यात्रा करना बहुत पसंद है. भारत और विदेशों में की गई उनकी अनेक यात्राएँ, खाने से उनके संबंध को और भी गहरा करती हैं और वे नए-नए विचार अपने क्लाइंट्स को पेश करती हैं. किशी कहती हैं, “खाना एक ऐसा विषय है जो सबको एक सूत्र में पिरोता है. यह बातचीत शुरू करने का एक बड़ा ज़रिया होता है. मेरे लिए यह तकनीकी बात है, पर क्लाइंट खाना कितना स्वादिष्ट बना है या दिखने में कितना खूबसूरत है, इस बात पर ही खुश हो उठता है. और क्यों ना हो, डेज़र्ट ज़िन्दगी के खूबसूरत अहसासों का प्रतीक होते हैं – ख़ुशी, उत्सव, प्यार, उल्लास और मिठास.”

Advertisment


किशी उनके डेज़र्ट का स्वाद लेने वालों के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहती हैं, और आशा करती हैं कि वे बार-बार उनके पास आएँ. किशी कहती हैं, “मैं खुद को लगातार बेहतर बनाते रहना चाहती हूँ. मेरी कुछ नया सोचने और करने की क्षमता एक उत्पाद तक सीमित ना रहकर, खाने और खासकर डेज़र्ट में लोगों को हर पल कुछ नया, कुछ बेहतरीन पेश कर सके, मेरा यही प्रयास रहता है.”



Advertisment
 

Feature Pic Credit: Outlook

foodaholics kishi arora pastry chefs in india women chefs in India
Advertisment