Advertisment

डिजिटल मीडीया के द्वारा टॅलेंट को बढ़ावा दे रही हैं नित्या दवीड

author-image
Swati Bundela
New Update
Advertisment


मार्केटिंग और अड्वर्टाइज़िंग की अपनी समझ को इन्होने उद्ययमी और नियोजक बनने में इस्तेमाल किया| आज, नित्या डेविड 'अपस्ट्रीम' नामक एक टॅलेंट सर्च फर्म चलाती हैं, जिसके क्लाइंट्स तनिष्क़, ज़ीवमे, कारबोन मोबाइल, लेनोव और लॅंडमार्क ग्रूप जैसे बड़े नाम हैं|



Advertisment

अपने जीवन काल में स्थापित किए गये नेटवर्क्स ने उन्हे स्टार्टॅप शुरूकरने का आत्मविश्वास दिया|



अपने जीवन काल में स्थापित किए गये नेटवर्क्स ने उन्हे स्टार्टॅप शुरूकरने का आत्मविश्वास दिया| उन्होने अपने मार्केटिंग करियर की शुरुआत 2000 में, कुच्छ समय रीटेल में बिताया जिसके बाद वे अड्वर्टाइज़िंग में वापस आई| इस विविध अनुभव को बाहर आना ही था| और खुद की पहल शुरू करने से बहतर और क्या हो सकता था?

Advertisment


तो कहानी कुच्छ इस प्रकार है| नित्या वॉल्टर ज थॉंप्सन के साथ लॅंडमार्क ग्रूप के अकाउंट पर काम कर रही थी| इस ग्रूप के अंतर्गत 'लाइफस्टाइल' ब्रांड भी आता है| नित्या के काम करने के सूक्ष्म अंदाज़ को देखकर, उन्हे लाइफस्टाइल के हेडक्वॉर्टर दुबई में काम करने का अवसर मिला| वहाँ उन्होने पूरे UAE में बच्चों के सेक्षन की ब्रांड बिल्डिंग और स्ट्रॅटजी का दारोमदार संभाला| बिज़्नेस की कई शाखाओं में काम करने से उनका अनुभव और भरपूर हो पाया| शादी होने पर वे वापस भारत लौट आई और तब उन्हे अहसास हुआ कि उनमे बिज़्नेस करने की क्षमता है| नित्या ने टॅलेंट ढूँढने में एक मित्र की मदद की| यह कई बार होता रहा जब तक उन्हे यह अहसास नहीं हुआ कि वे इसे एक बुसिनेस में परिवर्तित कर सकती हैं, जहाँ वे कंपनियों के लिए टॅलेंट खोजेंगी|



Advertisment

डिजिटल मीडीया के द्वारा टॅलेंट को बढ़ावा दे रही हैं नित्या दवीड



भारत ने उभरती महिला उद्ययमियों को मानो पुरूस्कृत किया है| नित्या ने हाइरिंग की अपनी सूक्ष्म समझ का भरपूर फ़ायडा उठाया, जहाँ उन्होने कई महिलाओं के करियर की नौका को सही लहर तक पहुँचाया| उन्होने अपने आप पर पूरा भरोसा था, वे 9 से 5 के जीवन से बाँधने के लिए नहीं बनी थी|

she the people nithya david nithya david upstream women entrepreneurs in bangalore भारत में महिला उद्ययमी
Advertisment