Sunil Chhetri: इस बेहतरीन फुटबॉलर की जन्मदिन पर जाने इनके बारे में

यह इंसान केवल भारतीय फुटबॉल का कैप्टन ही नहीं बल्कि उसका चेहरा भी हैI इन्होंने इस खेल एवं भारत के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया हैI इस हुनरबाज़ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएंI (image credit: IMDb)

दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे गोलस्कोरर

रोनाल्डो एवं मेसी के बाद हमारे भारत का ही नाम आता हैI छेत्री, विश्व के तीसरे उच्चतम गोलस्कोरर एक्टिव खिलाड़ियों में से एक है और भारत में सबसे पहलेI (image credit: IMDb)

एकमात्र फुटबॉल प्लेयर जिन्हें खेल रत्न प्राप्त है

सुनील छेत्री हमारे भारत के केवल एकमात्र फुटबॉल प्लेयर है जिन्हें 2021 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स द्वाराI (image credit: IMDb)

उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी

2017 को उनकी शादी उनके प्यार सोनम भट्टाचार्य से हुई जोकि उनकी कोच की भी बेटी है जिनका नाम है सुब्रता भट्टाचार्य, वह पूर्व इंडियन इंटरनेशनल और मोहन बागान प्लेयर रह चुके हैI (image credit: The Week)

उनके परिवार का फुटबॉल से नाता

सुनील छेत्री बचपन से ही फुटबॉल के माहौल में पले बढ़े हैं क्योंकि उनके पिता इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम के लिए खेल चुके है और उनकी माता अपनी जुड़वा बहन के साथ नेपाल विमेंस नेशनल टीम के लिए खेल चुकी हैI (image credit: The New Indian Express)

एशियन आइकॉन

2018 में एशियन फुटबॉल फेडरेशन ने सुनील छेत्री को 'एशियन आइकॉन' के खिताब से नवाज़ा ए एफ सी ने यह भी कहा कि इस उम्र में थर्ड हाईएस्ट स्कोरिंग फुटबॉल प्लेयर बनना कोई छोटी-मोटी कामयाबी नहीं हैI (image credit: IMDb)