जानें कोलकाता में घूमने के लिए हैं कौन-कौन से बीच

कोलकाता जो कि अपने कल्चर के लिए जाना जाता है वो अपने आप में ही बहुत खूबसूरत जगह है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके आस-पास बहुत से खूबसूरत बीच हैं जहा आप घूमने जा सकते हैं। तो आइये जानें उन बीच का नाम (Image Credit : Beaches Of India)

Digha Beach

दीघा बीच एक बहुत ही सुंदर बीच है और यह टूरिस्ट स्थल भी है यह कोलकाता से 187 km की दूरी पर स्थिति है अगर आपको बीच पसंद है जो जरूर दीघा जाएँ और घूम कर आयें। (Image Credit : Kolkata Tourism)

Mandarmani Beach

मंदारमनी बीच कोलकाता दीघा रोड पर है और यह अपने साफ सुथरे बीच के पानी के लिए जाना जाता है यह कोलकाता से 174 km की दूरी पर स्थित है। घूमने के लिए यह शानदार बीच है। (Image Credit : MakeMyTrip)

Tajpur Sea Beach

ताजपुर बंगाल के मेदिनीपुर में है और यह जगह भी घूमने के लिए बहुत सही जगह है यह बीच तो है ही लेकिन यहाँ के आस-पास के नजारे अद्भुत सुंदर हैं। (Image Credit : Tripoto)

Shankarpur Beach

यह कोलकाता से 185 km दूरी पर स्तिथ है यह दीघा से कुछ ही दूरी पर स्थित है और यह एक सुंदर जगह है जहां आपको बहुत से लोग मछली पकड़ते भी दिखेंगे। (Image Credit : Tripadvisor)

Udaipur Beach

बंगाल और ओडिसा बॉर्डर पर स्थित है उदयपुर बीच जो कि बहुत ही खूबसूरत है और लोगों को इस खूबसूरत सी जगह के बारे में पता भी नही है तो यहां कम भीड़ होती है। (Image Credit : Trawell.in)