जानें राजस्थान में घूमने के लिए 5 फेमस जगह
राजस्थान में घूमने के लिए कई जगह हैं। तो आइए जानें राजस्थान में घूमने के लिए 5 फेमस जगह के बारे में। (Image Credit: Javatpoint)
राजस्थान में घूमने के लिए कई जगह हैं। तो आइए जानें राजस्थान में घूमने के लिए 5 फेमस जगह के बारे में। (Image Credit: Javatpoint)
अम्बर किला राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है। यह किला मारवाड़ों ने बनाया है और इसकी शानदार मार्बल और पत्थर की सजावट इसे एक फेमस टूरिस्ट प्लेस बनाती है। (Image Credit: Navbharat Times)
जयसागर डैम उदयपुर शहर में स्थित है और यह एक अत्यंत सुंदर झील है। यहां आप नाव चढ़ाकर झील के चारों ओर घूम सकते हैं और उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। (Image Credit: Udaipur Updated News)
जयपुर राजस्थान की राजधानी है और यह शहर पिंक सिटी के रूप में प्रसिद्ध है। यहां आप हवा महल, अंबर किला, जंतर मंतर, नहरगढ़ फोर्ट आदि देख सकते हैं। (Image Credit: Jaipur)
उदयपुर राजस्थान का लेक सिटी के रूप में प्रसिद्ध है और यहां आपको झील, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, जग मंदिर आदि देखने को मिलेंगे। (Image Credit: Holidify)
जैसलमेर मरू सागर में स्थित है और यह महाराणा प्रताप नगर जिले की राजधानी है। यहां आपको सोनार किला, पटवों की हवेली, जैन मंदिर आदि देखने को मिलेगा। (Image Credit: HerZindagi)
{{ primary_category.name }}