Public Transport में महिलाओं को ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करना चाहिए

देश की 90% महिलाएं हर रोज़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हैरेस होती हैं जिसके बारे में शायद ही कोई बात करता होI कई बार उनके साथ बदसलूकी की जाती है जिसका विरोह वह नहीं कर पाती हैं जोकि बिल्कुल भी उचित नहींI ऐसी हरकतों को नजरअंदाज ना करेंI(image credit- The Global Kashmir)

किसी का आपको घूरते रहना

ऐसा कई बार होता है कि बस में या ट्रेन में कोई आपको बहुत देर तक घूम रहा हो तो स्वाभाविक है कि इससे आपको तकलीफ महसूस हो सकती है ऐसे में या तो सबके सामने उन्हे होशियार करें ताकि वह डर जाएI (image credit- Scroll)

अश्लील तरीके से छूने की कोशिश

यदि कोई ऐसा करे तो उन्हें तुरंत सबके सामने उनकी गलती का एहसास दिलाएं ताकि वह दोबारा ऐसा किसी के साथ ना करे लेकिन अगर आपको ठीक लगे तो आप उनकी कंप्लेंट भी कर सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल गैरकानूनी हैI (image credit- Metro rail news)

सरे आम आपसे छेड़खानी करना

यदि कोई आपसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बुरा बर्ताव करे या फिर अपशब्द कहे तो उसे बिल्कुल भी सहन न करें और वही तुरंत उसे इंसान को मुंहतोड़ जवाब देंI कभी भी अन्याय सहन ना करते हुए उन्हें वही अपने साहस का परिचय देंI (image credit- Hindustan Times)

आपके पहनावे या रूप पर कमेंट करना

ऐसे कई लोग होते हैं जो आपके पहनावे, रंग-रूप या बोलचाल पर सरेआम बुरा भला बोल देते हैंI इस तरह के बर्ताव को स्वीकार न करें और उनसे कहें कि उन्हें कोई हक नहीं बनता किसी के उपस्थिति या व्यक्तित्व को जज करने काI (image credit- Photo Image)

आपके फोन को ताकते रहना

जब भी हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करते हैं तो हमारे पास बैठे व्यक्ति कई बार हमारे फोन पर झांकते रहते हैंI ऐसा करने से उनको रोक दें क्योंकि किसी की व्यक्तिगत जानकारी को देखते रहना उचित नहीं इससे कई बार प्राइवेट या चीज़ें लीक भी हो जाती हैंI (image credit- iStock)