Winter Wonderland: सर्दियों में घूमने के लिए जरूर जाएं इन जगहों पर

क्या आप भी सर्दियों की छुट्टियों में घूमना चाहते हैं और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगह बताएंगे जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं-

Jaipur

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अंबेर पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर आदि जगहों पर घूम सकते हैं। वहां के बाजारों में जयपुर की संस्कृति को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।

Shimla

अगर आप पहाड़ों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो शिमला आपके लिए परफेक्ट जगह है। इसके साथ ही शिमला की विक्टोरियन युग की वास्तुकला का आनंद भी ले सकते हैं।

Udaipur

सर्दियों में उदयपुर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है क्योंकि रात में मौसम ठंडा हो जाता है और दिन में मौसम साफ रहता है।

Goa

अगर आप सर्दियों के दिनों में गोवा जाते हैं तो आपको इतनी भीड़ नहीं मिलेगी और आप समुद्री नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Kerala

अगर आप सर्दियों में केरला घूमना चाहते हैं तो आप बेपोर अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव 2024 में शामिल हो सकते हैं जो 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

Auli

उत्तराखंड में चमोली जिले में स्थित औली एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो Ski-lovers की जान है।

Mussoorie

मसूरी एक पापुलर हिल स्टेशन है जिसे 'पहाड़ी स्टेशनों की रानी' भी कहा जाता है।