Foods You Can Carry While Travelling

अगर ट्रेवलिंग के दौरान हमे भूक लगती है तो हमे कुछ भारी खाने का मन नहीं करता है। ऐसे मे यह कुछ ऐसे आहार है जिसे हम भूक के समय खा सकते है और इसे आसानी से अपने साथ ट्रेवलिंग के समय ले जा सकते है। (Image Credit: Pinterest)

Greek Yogurt

ट्रेवलिंग के दौरान ग्रीक दही साथ रखना एक अच्छा ऑप्शन है। यह काफी स्वस्थ होता है और पेट भी भर जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Almonds

बादाम काफी न्यूट्रीसिउस है और ट्रेवलिंग के दौरान अगर आपको भूक लगती है और कुछ भारी नहीं खाना चाहते है तो आप इसे स्नैक्स के तौर पे खा सकते है। (Image Credit: Pinterest)

Healthy Snacks Bar

स्नैक्स बार को आप आराम से ट्रेवलिंग के दौरान ले जा सकते है। यह एनर्जी बूस्टर के तौर पे भी काम करता है। (Image Credit: Pinterest)

Muffins

ट्रेवलिंग के दौरान अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो माफीनस एक अच्छा ऑप्शन है। (Image Credit: Pinterest)

Fruit Juice

फ्रूट जूस भी आपके ट्रेवलिंग के दौरान आपके पास जरूर होना चाहिए जो काफी हेल्थी होता है और तुरंत एनर्जी देता ही। (Image Credit: Pinterest)