Travel: कम खर्चे में कैसे करें ट्रैवेलिंग

ट्रैवलिंग करना हम सबको बहुत अच्छा लगता है लेकिन इसमें आने वाले खर्च को देखकर हम अक्सर ही ट्रैवलिंग का ख्याल छोड़ देते हैं या फिर इसे टालते रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप कम खर्चे में ट्रेवल कर सकते हैं-(Image Credit: Pinterest)

Planning

सबसे पहला ट्रिप की प्लानिंग बहुत जरूरी है जैसे ट्रिप कितने दिन का होगा, कितने लोग जा रहे हैं, कहां पर जाना है और जरूरी चीज क्या है? इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन मोड क्या रहेगा? इन चीजों से ही आप बजट को तैयार कर पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Budget Friendly Destinations

आप उन जगहों को पहल दीजिए जहां पर प्राकृतिक नजारे और जाने की कोई फीस या बहुत कम फीस लगती हो। इससे बहुत सारे ट्रैवलिंग खर्च बच सकते हैं। आप ऐतिहासिक जगह भी चुन सकते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Public Transport

कम खर्चे में ट्रैवलिंग करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट उचित विचार है। इसमें आपका टाइम खराब हो सकता है लेकिन पैसे के मामले में यह बेहतरीन ऑप्शन है।(Image Credit: Pinterest)

Street Food

स्ट्रीट फूड सस्ता और ऑथेंटिक फूड होता है। इसमें आपका आपको उस जगह के खाने का स्वाद और फील आएगा और काफी पैसा भी बच जाएगा। इसलिए रेस्टोरेंट में जाने की बजाय स्ट्रीट फूड को ही चुनिए। (Image Credit: Pinterest)

Packing

पैकिंग भी आपके ट्रैवल को बजट फ्रेंडली बना सकती है। उन चीजों को पैक करें जो ट्रिप के लिए आवश्यक है।फालतू चीजों को पैक मत कीजिए इससे ट्रैवल के दौरान खर्च बढ़ सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Accommodation

अगर आप लंबे समय के लिए घूमने जा रहे हैं तो आपको होटल या फिर रहने के लिए जगह की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए ज्यादा महंगे होटल की तरफ मत जाइए। आप बजट फ्रेंडली होटल और धर्मशाला को भी रहने के लिए चुन सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)