Traveling के दौरान पैसे बचाने के लिए अपनाएँ ये टिप्स

बहुत सारे लोग ट्रेवलिंग इसलिए नहीं करते क्योंकि उनका खर्चा बहुत हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बजट फ्रेंडली ट्रेवल कर सकते हैं?

Planning

ट्रेवलिंग करने से पहले आप सब कुछ प्लान करें। इससे आपका एक बजट डिसाइड हो जाएगा जिसे आप आसानी से एनालाइज कर सकते हैं।

Booking in Advance

आप अपनी सभी बुकिंग, जैसे होटल या फिर ट्रांसपोर्ट पहले से ही करें क्योंकि मौके पर आपको ये सब महंगा पड़ सकता है।

Public Transport

ट्रैवलिंग के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। इससे भी आपका काफी पैसा बच सकता है।

Street Food

खाना खाने के लिए ज्यादा महंगे होटल या फिर रेस्टोरेंट में मत जाएं। आप स्ट्रीट फूड को इंजॉय कर सकते हैं। इस तरह आप ऑथेंटिक खाने का मजा सस्ता में ले सकते हैं।

Off Season Travel

जब आप वेकेशन या फिर फेस्टिव सीजन में ट्रैवल करते हैं तब आपको सब कुछ महंगा मिलता है। इसलिए आप सीजन के पहले या बाद में ट्रैवल करने की कोशिश करें।

Pack

ट्रैवल के दौरान अपने खर्चों को कम करने के लिए आप जरूरी चीजों को पैक करने की कोशिश करें। इसकी आप लिस्ट तैयार कर सकते हैं ताकि कोई भी चीज ना छूटें।

Earn During Travel

आजकल के समय में आप ट्रैवलिंग के दौरान भी पैसा कमा सकते हैं जैसे आप ब्लॉग रिकार्ड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन वर्क के ऑप्शंस भी ले सकते हैं।