Women and Travel: बेटियां अपने परिवार वालों को यहां ले जाए फैमिली ट्रिप के लिए

हर बेटी का यह सपना होता है कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने परिवार को किसी दिन फैमिली ट्रिप पर ले जाएI अपने सपने को पूरा करने के लिए भारत की यह कुछ बेहतरीन स्थानों पर बेटियां अपने परिवार के साथ एक यादगार वक्त गुज़ार सकते हैI (image credit- Pinterest)

जयपुर, राजस्थान

'द पिंक सिटी' के नाम से जाना जाने वाला जयपुर इतिहास, संस्कृति और बाजारों का अनुभव करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। आमेर किले की यात्रा करे, राजस्थानी शिल्प के बाजारों का पता लगाए और अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले। (image credit- Vogue India)

गोवा

अपने खूबसूरत समुद्र और नाइटलाइफ़ के लिए प्रसिद्ध, गोवा फैमिली वेकेशन के लिए उत्तम है। समुद्र के किनारे आराम करे, पैरासेलिंग और जेट-स्कीइंग जैसे एडवेंचर का आनंद ले। बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस फोर्ट अगुआडा जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन जरूर करे। (image credit- Photo image)

मुन्नार, केरल

पश्चिमी घाट के बीच स्थित, मुन्नार एक सुरम्य हिल स्टेशन है जो हरे-भरे चाय के बागानों और झरनों का अनुभव करे। शांत बैकवॉटर में नाव की सवारी का आनंद ले, प्रकृति की सैर पर निकले और मुन्नार के चाय म्यूजियम और का सैर करना ना भूले। (image credit- The Globetrotting Detective)

उदयपुर, राजस्थान

अक्सर पूर्व का वेनिस कहा जाने वाला उदयपुर अपनी खूबसूरत झीलों और महलों के लिए प्रसिद्ध है। पिछोला झील पर परिवार के साथ नाव सवारी करे, सिटी पैलेस जाए और जग मंदिर महल की भव्यता देखे। उदयपुर का नजारा पारिवारिक यात्रा के लिए एक उत्तम जगह हैl (image credit- Pinterest)

शिमला, हिमाचल प्रदेश

बर्फ से ढके हिमालय के बीच स्थित, शिमला एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो अपनी आर्किटेक्चर और प्रकृति के लिए मशहूर है। अपने परिवार वालों को वहां के ऐतिहासिक टॉय ट्रेन की सैर करवाना ना भूले और वाइसरीगल लॉज की यात्रा जरूर करेI (image credit- Flickr)

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

अपने चाय बागानों और कंचनजंगा पर्वत के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाने वाला दार्जिलिंग फैमिली वेकेशन के लिए बिल्कुल सही जगह है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर सवारी करे, पीस पैगोडा की यात्रा करे और यहां के मशहूर चाय बगीचों में घूमने और चाय पीना ना भूलेI (image credit- Flickr)