Things To Do In West Bengal

पश्चिम बंगाल भारत के पूर्व में स्थित है। यहाँ आपको कई हिस्टॉरिकल जगह देखने मिलेंगे जो अंग्रेज के समय की है। साथ ही कई सरकारी बिल्डिंग नजर आएंगी और विक्टोरा मेमोरियल भी देखने मिलेगा जो ब्रिटेन की रानी को समर्पित है। (Image Credit: Pinterest)

Victoria Memorial

विक्टोरिया मेमोरियल सेंट्रल कोलकाता के मैदान में है जो एक बड़ा मार्बल का बिल्डिंग है। यह 1876 से 1901 की महारानी विक्टोरिया को समर्पित है। (Image Credit: Pinterest)

Howrah Bridge

हावड़ा ब्रिज दुनिया की सबसे लंबी कैंटिलीवर ब्रिज है जो हूग़ली नदी पर बनाई गई है। (Image Credit: Pinterest)

Dakshineswar Kali Temple

दक्षिणेश्वर मंदिर हूग़ली नदी की पूर्व तट पर स्थित है जो कोलकाता के प्रसिद्ध मंदिरों मे से एक है। (Image Credit: Pinterest)

Indian Museum

यह म्यूज़ीअम भारत और साथ ही पूरे एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा म्यूज़ीअम है। यहाँ मुग़ल पेंटिंग, ममी, फोसिल्स, और कई हड्डियाँ है। (Image Credit: Pinterest)

St. Paul's Cathedral

कोलकाता मे स्थित यह चर्च एंगलीकेन बैकग्राउंड का उतरी भारत का कैथेड्रल चर्च है। यहाँ लॉर्ड नेल्सन और विंस्टन चर्चचील के अंतिम संस्कार से लेकर प्रिंस चार्ल्स और डायना स्पेंसर की शादी तक कई कल्चरल और धार्मिक ईवेंट हुए है। (Image Credit: Pinterest)

Eco Park

इको पार्क एक बड़ा जगह है जहाँ गार्डन और झील है और यहाँ आप कई ऐक्टिविटी जैसे साईकिलिंग या बोटिंग कर सकते है।