Night Travelling के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

अक्सर नाइट ट्रैवलिंग को सेफ नहीं माना जाता है। खासकर जब लड़कियों की बात आती है तो नाइट ट्रैवलिंग को अवॉइड करने को ही कहा जाता है। आप सिर्फ सेफ्टी कंसर्न के कारण नाइट ट्रैवलिंग को बुरा नहीं कह सकते। इसका अपना एक अलग अनुभव होता है। आईए कुछ टिप्स जानते हैं जिनसे आप नाइट ट्रैवलिंग आसानी से कर सकते हैं- (Image Credit: Pinterest)

Always plan out trip

नाइट ट्रैवलिंग के लिए आप हर चीज को पहले से ही प्लान करके चलें। जिस जगह आप जा रहे हैं उसके बारे में रिसर्च पहले से ही की होनी चाहिए। इससे आपको ट्रिप के दौरान आसानी होंगी।(Image Credit: Pinterest)

Accommodation

नाइट ट्रैवलिंग के लिए अकोमोडेशन पहले से ही बुक होनी चाहिए क्योंकि कई बार नाइट को होटल या फिर रूम मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह काम पहले से ही किया जाना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Beware from strangers

रात के समय स्ट्रेंजर्स या अजनबियों से हेल्प लेना या फिर लिफ्ट लेना खतरनाक हो सकता हैं। आप नहीं जानते कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है या वह किस मकसद से वहां पर मौजूद है। इसलिए अपनी प्लानिंग के साथ ही चले ताकि रात को आपको मदद ना लेनी पड़े।(Image Credit: Pinterest)

Stash your money

एक साथ सारे पैसे को मत रखिए क्योंकि अगर आपका पैसा चोरी हो जाता है तो आपको और दो-तीन जगह छुपा कर रखा पैसा काम आ सकता हैं। एक साथ रखने से अगर पूरा चोरी हो गया तो फिर बहुत मुश्किल हो जाती है। (Image Credit: Pinterest)

Public Transport

अगर आप रात को ट्रेवल कर रहे हैं तो रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ही ट्रैवल करना चाहिए। प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करने में खतरा हो सकता है। अगर आपके पास कार या फिर ऐसी कोई व्हीकल है जिस पर ट्रेवल कर सकते हैं तो उसे ही पहल दीजिए। (Image Credit: Pinterest)