Travel करते समय महिलाएं ऐसे रखें Hygiene का ध्यान
ट्रैवलिंग करते समय महिलाओं को सबसे बड़ी समस्या हाइजीन की होती है। चलिए आज हम जानते हैं कि कैसे आप ट्रैवलिंग के दौरान हाइजीन मेंटेन कर सकते हैं-
ट्रैवलिंग करते समय महिलाओं को सबसे बड़ी समस्या हाइजीन की होती है। चलिए आज हम जानते हैं कि कैसे आप ट्रैवलिंग के दौरान हाइजीन मेंटेन कर सकते हैं-
आपको अपने हाथों को बार-बार धोते रहना चाहिए ताकि गंदे बैक्टीरिया से आप बच पाएं।
ट्रैवलिंग के दौरान कई बार साफ बाथरुम नहीं मिलते हैं। इसलिए आपको अपने साथ टिशूज और टॉयलेट पेपर रखने चाहिए।
ट्रैवलिंग के दौरान हमें ज्यादा बाहर का खाना पड़ता है और कई बार जगह ज्यादा साफ भी नहीं होती है। इसलिए आप अपनी कटलरी भी साथ रखें।
टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय आप डिस्पोजेबल कवर सीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप इंफेक्शन से बच सकते हैं।
पीरियड्स कभी भी आ सकते हैं. इसलिए आप अपने साथ मेंस्ट्रूअल कप, पैड्स या फिर टैम्पोन को जरूर रखें। इसके साथ ही आप पीरियड पेन से बचने के लिए कुछ पेन किलर्स भी रख सकते हैं।
यात्रा के दौरान आप ज्यादा मत खाएं और कोशिश करें कि आप हेल्दी खाना ही खाएं। खुद को हाइड्रेट रखना भी बहुत जरूरी है।
इंटिमेट हाइजीन का ध्यान रखने के लिए आप पेशाब को रोकर मत रखें। इसके साथ ही कॉटन अंडरवियर का इस्तेमाल करें और एंटीबैक्टीरियल वाइप्स को पास रखें।
{{ primary_category.name }}