Women And Travel: भारत में यहाँ अपने गर्ल गैंग के संग घूमने ज़रूर जाएं

बहुत दिनों से अपनी सहेलियों के साथ वक्त नहीं बिताया? बात नहीं हुई? तो कोई बात नहीं! यही मौका है उनके साथ अपना पूरा वक्त बिताने का क्योंकि भारत में ऐसे कई रोमांचक जगह हैं जहां पर आप अपनी सहेलियों के साथ ढेर सारी यादें फिर से बना सकते हैं-(image credit- Boomelo Media)

गोवा

अपने सहेलियों के साथ गर्ल्स ट्रिप पर कैलंगुट और बागा जैसे खूबसूरत बीच का नजारा देखने, वॉटर एडवेंचर का मजा उठाने, रोमांचक पैरासेलिंग करने या फिर सेंट बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस में स्पिरिचुअलिटी के लिए गोवा आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हैI (image credit- Photo image)

ऋषिकेश

हिमालय की फुटहिल्स में बसा, ऋषिकेश रोमांच और स्पिरिचुअलिटी का संगम है। अपनी सहेलियों के संग गंगा में रिवर राफ्टिंग का आनंद उठाए या फिर गंगा किनारे उनके साथ योग में लीन हो जाएँI इसके अलावा शाम को यहां संध्या आरती देखने का नज़ारा ही कुछ और हैI (image credit- eUttaranchal)

मैकलियोडगंज

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में स्थित, मैकलियोड गंज दलाई लामा का निवास और तिब्बती संस्कृति का केंद्र है। शांत डल झील में लीन हो जाएंI आसपास के हिमालयी पहाड़ों के नजारे का मजा उठाते हुए ट्राएंड त्रिउंड के रोमांचक सफर पर निकल पड़ें। (image credit- Photo image)

तवांग

तवांग अपने मुक्त कर देने वाले नजारों के साथ एक शांत वातावरण प्रदान करता है, जो इसे गर्ल्स ट्रिप के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है। तवांग मॉनेस्ट्री की सुंदरता को जरूर निहारे और यहां की प्राकृतिक सुंदरता में एडवेंचर करना ना भूलेंI (image credit- Third Eye Traveller)

जैसलमेर

जैसलमेर अपने राजसी किलों, सुंदर हैंडक्राफ्ट और सुनहरे रेत के टीलों के साथ एक शाही आकर्षण का अनुभव कराता है। ऊंट सफारी से लेकर सांस्कृति तक, जैसलमेर एक यादगार अनुभव प्रदान करता है जो विरासत, रोमांच और विश्राम से आपके गर्ल्स ट्रिप के लिए भरपूर हैI (image credit- Thrillophilia)

शिलांग

शिलांग के मनमोहन नजारे अनुकूल मौसम और स्थानीय संस्कृति आपको प्रकृति के बीच ले जाती हैI शहर के झरने, सुंदर दृश्य और बाज़ार रोमांच और एडवेंचर का एक दिलचस्प अनुभव प्रदान करते हैं, जो सभी महिलाओं के लिए एक आइडियल वेकेशन स्पॉट हैI (image credit- Pinterest)