Travel Hacks: ट्रैवलिंग से जुड़ी हैक्स महिलाएं जरूर जानें

ट्रैवल करते समय हमें बहुत सारी समस्याएं आती हैं लेकिन अगर हम उसे समय दौरान कुछ हैक्स का इस्तेमाल कर ले तो इनका समाधान निकाल सकता है। चलिए उनके बारे में जानते हैं (Image Credit: Freepik)

Power Bank

ट्रैवल करते दौरान हमेशा अपने पास चार्जर और पावर बैंक लेकर चले क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कभी भी बंद हो सकते हैं। मोबाइल फोन तो आपकी ट्रैवल के समय बहुत बड़ी जरूरत है। (Image Credit: Freepik)

Pee Bag

ट्रैवलिंग के दौरान पी बैग और पीरियड प्रोडक्ट्स को हमेशा साथ लेकर चले। कई बार हमें रेस्ट रूम नहीं मिलते हैं या फिर साफ नहीं होते जिस कारण महिलाओं को बहुत परेशानी होती है। (Image Credit: Amazon)

Downloaded Map

ट्रैवलिंग के दौरान इंटरनेट कभी भी डाउन हो सकता है। कुछ एरियाज ऐसे होते हैं जहां पर नेटवर्क नहीं मिलता है। इसके लिए आप अपने गूगल मैप्स को डाउनलोड करके रखें। (Image Credit: Freepik)

Mastercard

इंटरनेशनल ट्रिप्स के दौरान वीजा कार्ड की जगह मास्टरकार्ड को पहल दे क्योंकि इससे आप किसी भी तरह की पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Limted Luggage

ट्रैवल के दौरान हमेशा अपने साथ जरुरत समान कैरी करें। ज्यादा सामान आपके लिए समस्या बन सकता है क्योंकि इसे संभालना और साथ में लेकर चलना बहुत कठिन हो जाता है। (Image Credit: Freepik)