Sports Sectors की कुछ खास फीमेल्स एंकर्स

टीवी और न्यूज एंकर्स के बारे में तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आपको स्पोर्ट्स एंकर्स के बारे में पता है ? इनका काम एक्टर्स से भी ज्यादा चैलेंजिंग होता है क्योंकि इन्हें लाखों लोगों के सामने लाइव पेश होना पड़ता है और कोई रीटेक नहीं। आइए कुछ चुनिंदा एंकर्स के बारे में जानते हैं- (Image Credit: Instagram)

Mandira Bedi

मंदिरा बेदी एंकरिंग के दुनिया में खास नाम हैं। इसके साथ एंकर और फैशन डिजाइनर भी हैं। यह आईपीएल, 2003 और 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट कर चुकी हैं। इसके साथ 2004 और 2006 चैंपियन ट्रॉफी में भी मंदिरा एंकर थीं।(Image Credit: Instagram)

Mayanti Langer

यह एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं जिन्होंने काफी स्पोर्ट्स शो होस्ट किए हैं जैसे 2010 फीफा वर्ल्ड कप, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2014 आईपीएल, 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप आदि। इन्होंने जी स्पोर्ट्स के साथ फॉटबॉल कैफे नाम का शो भी होस्ट किया है । (Image Credit: Instagram)

Nashpreet Singh

नशप्रीत सिंह स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। उनकी इंस्टा बायो के अनुसार उन्होंने आईपीएल, T20 वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप और ओडीआई वर्ल्ड कप में होस्टिंग की है। (Image Credit: Instagram)

Shibani Dandekar

शिबानी दांडेकर मॉडल, एक्टर और होस्ट हैं। इन्होंने करियर को शुरुआत अमेरिकन टेलीविजन से हुई थी। भारत वापिस आने पर उन्होंने कई शोज़ पर काम किया और 2019 का वर्ल्ड कप को होस्ट किया।(Image Credit: Instagram)

Yashika Gupta

यशिका गुप्ता अपनी इंस्टा बायो में बताती हैं कि वे एक एंकर, टीवी प्रेजेंटर है। इस समय यशिका स्टार स्पोर्ट्स के साथ है उन्होंने प्रो कबड्डी लीग को भी होस्ट किया हैं । (Image Credit: Instagram)