जानिए भारतीय क्रिकेट की नामवर महिलाएं

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके बारे में आम सोच काफी मेल सेंट्रिक है लेकिन महिलाएं भी इस खेल में पीछे नहीं हैं आज हम कुछ ऐसी फीमेल क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है (Image Credit: Pinterest)

मिताली राज

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाली मिताली राज किसी पहचान की मोहताज नहीं। इन्हें फैंस प्यार से 'लेडी सचिन' के नाम से भी बुलाते हैं। इन्हें 2003 में अर्जुन अवार्ड, 2015 में पदम श्री और 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है।(Image Credit: Pinterest)

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑल राउंडर प्लेयर हैं। 2017 में इन्हें पदम श्री से नवाजा गया था। चीन में हुए 2022 एशियन गेम्स में इनके नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया।(Image Credit: Pinterest)

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो बार आईसीसी वूमेन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड को जीत चुकी हैं। (Image Credit: Pinterest)

झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। 2002 में उन्होंने अपना करियर शुरू किया लेकिन इस 20 साल के लंबे करियर को 2022 में उन्होंने अलविदा कह दिया। ओडीआई क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट्स हासिल की है।(Image Credit: Pinterest)

शेफाली वर्मा

हरियाणा की शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में वूमेन महिला इंटरनेशनल T20 मैच में डेब्यू कर लिया था। डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने में शेफाली तीसरे नंबर पर है। इन्होंने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के टेस्ट मैच में 159 रन बनाए थे।(Image Credit: Pinterest)