कौन है Ramita Jindal जिसने भारत को दिलाया ब्रोंज मेडल?
हांग्जो में हो रहे एशियन गेम्स 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश का सीना एक बार फिर से चौड़ा कर दियाI उनमें से एक है रमिता जिंदल, आईए जानते हैं उनके बारे में- (image credit- The Bridge)
हांग्जो में हो रहे एशियन गेम्स 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश का सीना एक बार फिर से चौड़ा कर दियाI उनमें से एक है रमिता जिंदल, आईए जानते हैं उनके बारे में- (image credit- The Bridge)
एशियन गेम्स 2023 के पहली दिन ही रमिता जिंदल ने 230.1 स्कोर के साथ 10 मीटर राइफल इवेंट में ब्रोंज मेडल जीताI वह एशियन गेम्स में भारत की प्रथम मेडलिस्ट रहीI तो वही चीन के हुआंग यूटिंग और हं जिआयउ गोल्ड और सिल्वर मेडल जीताI (image credit- The Indian Express)
19 वर्ष की रमिता का जन्म परिवार में हुआ और वह कुरुक्षेत्र के लडवा डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली हैI केवल मात्र 8 साल की उम्र से उन्होंने राइफल शूटिंग में दिलचस्पी दिखाई और 13 साल से ही उन्होंने अपनी प्रशिक्षण शुरू कर दीI (image credit- India Today)
रमिता की ने शूटिंग की शुरुआत 2016 से कि जब उनके पिता अरविंद जिंदल उन्हें कुरुक्षेत्र के करण शूटिंग रेंज में लेकर गएI वह रोज दिन के एक-दो घंटे लगातार प्रैक्टिस करतीI फिर वह और भी मेहनत करने लगे जब वह सुबह स्कूल जाती और शाम को प्रैक्टिस करतीI (image credit- Hindustan Times)
रमिता की मेहनत तब रंग लाई और आखिरकार उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप, काहिरा 2022 में 10m एयर राइफल वूमेन और टीम इवेंट में 2 गोल्ड मेडल, बाकू के 2022 वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल और चांगवोन में 2022 वर्ल्ड कप के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीताI (image credit- Humara Vaishya Samaj)
मात्र 19 साल की उम्र में रमिता जिंदल ने पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन किया और देश की उन सभी लड़कियों के लिए मार्गदर्शन भी बनी जिनके अपने सपने है कि आप जहां से भी हो आपकी मेहनत और लगन आपको दूर तक लेकर जाएगीI (image credit- Humara Vaishya Samaj)
{{ primary_category.name }}